नई दिल्ली: शाओमी मी बैंड 3 और ऑनर बैंड 4 के बाद फिटनेस ट्रैकर मार्केट में एक और कंपनी अपना स्मार्ट वॉच लेकर आ गई है. जी हां हम बात कर रहें हैं फास्ट्रैक के रिफ्लेक्स वेव स्मार्टफोन बैंड की जिसे कंपनी ने कल ही भारत में लॉन्च किया. ये बैंड दुनिया का सबसे पतला जेस्चर कंट्रोल वाला बैंड है. फिटनेस ट्रैकर 24 घंटे के स्लीप मॉनिटर और डिस्प्ले नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है.


फीचर्स और कीमत


इस स्मार्टबैंड की कीमत 4,995 है जो मी बैंड 3 और ऑनर बैंड 4 से महंगा है. मी बैंड 3 की कीमत डहां 1,999 रुपये है तो वहीं ऑनर बैंड 4 की कीमत 2,000 रुपये है. रिफ्लेक्स वेव चारकोल ब्लैक रिस्ट बैंड और डिस्प्ले पर बेजेल्स के साथ आता है.


बैंड में जेस्चर कंट्रोल, म्यूजिक बदलना, पिक्चर खिंचना, कॉल रिजेक्ट करना, स्क्रोल और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सभी फीचर्स कलाई को मोड़ने पर काम करते हैं.
वियरेबल में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं इसमें क्वालकॉम CSR1010 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फास्ट्रैक ने कहा कि रिफ्लेक्स वेव एक चार्ज पर लगातार 5 दिनों तक काम करता है. ये वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है. बैंड का एप एंड्रॉयड और iOS पर मौजूद है.