नई दिल्ली: वनप्लस 8 सीरीज जल्द ही मार्केट में आने वाली है लेकिन इससे पहले वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. ये दोनों स्मार्टफोन बेहद खास फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे. ये फोन वायरलैस चार्जिंग की सुविधा से लैस होंगे.


OnePlus 8 Pro के स्पेसिफिकेशन


इन स्मार्टफोन के सभी फीचर्स लीक होने का दावा किया गया है. इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स Oppo Find X2 Pro जैसे बताए जा रहे हैं. वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच का क्वाड एचडी+ सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया होगा जो 5G सपोर्ट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जाएगा.


इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 48 मेगापिक्सल का सेंकडरी लेंस, और दो लेंस 8 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल के मिलते हैं. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. साथ ही इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4510mAh की बैटरी मिलेगी. फोन में वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और IP68 रेटिंग दी जाएगा. अगर कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 60 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है.


OnePlus 8 के स्पेसिफिकेशन


वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ की डिस्प्ले लगी होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz दिया जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 8जीबी/12जीबी की रैम के साथ 128जीबी/256जीबी की स्टोरेज के साथ मार्केट में आ सकता है. ये फोन कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.


कैमरे की बात करें तो ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लैस होगा. रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में वायरलैस चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी. इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 40 हजार रुपये से कम हो सकती है.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरस: Apple के इस साल लॉन्च होने वाले iphone 12 में हो सकती है तीन महीने की देरी

Xiaomi के स्मार्ट टच स्क्रीन स्पीकर और प्रोजेक्टर लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां