इस फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल का सिलसिला लगातार जारी है. पहले जहां कंपनी बिग बिलियन डेज सेल में कस्टमर्स ने जमकर खरीदारी की वहीं अब इस पर दिवाली की सेल भी शुरू होने वाली है. 29 अक्टूबर से शुरू हो रही ये सेल चार नवंबर तक चलेगी. फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्टफोन्स समेत कई सारे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रही है. अभी हम आपको बता रहे हैं किस स्मार्टफोन पर इस सेल में डिस्काउंट दिया जा रहा है.


Samsung Galaxy M51
फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में सैमसंग का ये स्मार्टफोन आपको 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा. इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 7,000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन को सेल में खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.


Vivo V20
वहीं इस सेल में वीवो का ये फोन आप 24,990 रुपये की शुरुआती कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा यहां एक्सचेंज के तहत 2,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. Vivo V20 में AMLOED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 44MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.


LG G8X
LG के इस फोन को आप सेल में 24,990 रुपये में खरीद सकेंगे. ये एक डुअल स्क्रीन फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. अगर आप इस फोन की खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे से इसे ऑर्डर कर सकते हैं.


Poco X2
पोको के इस फोन को फ्लिकार्ट सेल में 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले और 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गाय है.


Motorola One Fusion+
इनके अलावा अगर आप इस फेस्टिव सीजन मोटोरोला का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Motorola One Fusion+ को इस सेल में 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


फेस्टिव सीजन में कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाएं सावधान, फर्जी वेबसाइट्स से ऐसे हो रही है ठगी

अब 2 हजार रुपए में खरीदें 4G टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन, ये हैं मार्केट में मिलने वाले टॉप 5 फोन