Festival Sale: कम दाम के साथ सेल में मिल रहा Realme C11, इस फोन को देता है टक्कर
ये फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट 2GB रैम + 32GB में लॉन्च किया गया था. जिसकी कीमत 7,499 रुपये तय की गई थी. वहीं अब ये फोन सेल में आपको महज 6,999 रुपये में मिल रहा है.
इस फेस्टिव सीजन में सेल का दौर जारी है. Realme Festive days सेल का आज चौथा दिन है. Connect for Real Diwali के नाम से चल रही ये सेल चार नवंबर तक चलेगी. इसमें कस्टमर्स को स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है. रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चल रही इस सेल में कंपनी लगभग सभी फोन पर ऑफर चल रहा है.
इतने कम हुए दाम बात करें अगर Realme C11 की तो ये फोन सेल में अपनी असली कीमत से कम में मिल रहा है. ये फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट 2GB रैम + 32GB में लॉन्च किया गया था. जिसकी कीमत 7,499 रुपये तय की गई थी. वहीं अब ये फोन सेल में आपको महज 6,999 रुपये में मिल रहा है. फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है.
Realme C11 स्पेसिफिकेशंस Realme के नए C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले लगा है, इसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. यह एक बेसिक प्रोसेसर है जोकि बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में देखने को मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की इंटरनल स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Wi-fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS , 3.5mm हेडफोन जैक औए माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. खास बातयह है कि यह फोन रिवर्च चार्जिंग को सपोर्ट करता है, यानी आप इस फोन से दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते हैं.
Redmi 8A Dual से होगी टक्कर Realme C11 का मुकाबला Redmi 8A Dual से होगा. इस फोन में Snapdragon 439 प्रोसेसर है और 6.22 इंच का डिस्प्ले है. इसमें यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ा सकते हैं.फोन में रियर पैनल पर 2 कैमरा हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसके साथ है. फोन में 5000 MAH की जबरदस्त बैटरी है. इस फोन की कीमत 7,499 (2GB + 32 GB)रुपये है.
ये भी पढ़ें
Festival Sale: इतने रुपये सस्ता मिल रहा 6000mAh की बैटरी वाला Realme C15, इस फोन से है मुकाबला जल्द मार्केट में दस्तक देगा Vivo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, इन कंपनियों को मिलेगी टक्कर