नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरूआत हो चुकी है. कई टेलीकॉम कंपनियां इस वर्ल्ड कप के लिए यूजर्स को जहां कई बेहतरीन ऑफर्स दे रही हैं. तो वहीं चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने वर्ल्ड कप के लिए एक कॉन्टेस्ट की शुरूआत की है. कंपनी ने मी फुटबॉल कॉर्निवल की शुरूआत की है.


क्या है मी कॉर्निवल


शाओमी मी फुटबॉल कॉर्निवल 2018 सिर्फ शाओमी यूजर्स के लिए है. इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने वाले यूजर्स कई प्राइस और दूसरी चीजें जीत सकते हैं. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले यूजर्स के पास एक रेडमी नोट 5 प्रो, 3 रेडमी नोट 5, 15 मी बैंड 2 और 10 मी इयरफोन के साथ दस 10,000mAh की बैटरी जीतने का मौका है.


आपको बता दें कि ये कॉन्टेस्ट 20 जुलाई तक चलेगा. विजेता यूजर्स का नाम लकी ड्रॉ की मदद से निकाला जाएगा.


कैसे खेलें ये कॉर्निवल


यूजर्स को इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए उनके पास शाओमी फोन होना जरूरी है. वहीं साथ में फोन में मी अकाउंट भी चलना चाहिए. यूजर्स को इस कॉन्टेस्ट को पूरा करने के लिए रोजाना दिए गए टॉस्क को पूरा करना होगा. मैच में कौन जितेगा कौन हारेगा या मैच ड्रॉ होगा ये यूजर को चुनना होगा. एक बार किसी उत्तर का चुनने के बाद उसे वापस नहीं बदला जा सकता. हर जवाब के लिए यूजर को 9 सिक्के दिए जाएंगे. जैसे जैसे यूजर के पास सिक्के इक्ट्ठे होते जाएंगे वैसे ही यूजर लकी ड्रॉ में प्राइस जीतने के लिए हिस्सा ले सकता है.