जानिए- इंस्टाग्राम रील्स पर कैसे बनाएं टिकटॉक जैसे वीडियो
टिकटॉक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम ने इसके विकल्प के रूप में रील्स ऑप्शन शुरू किया था. अब इसका उपयोग सभी यूजर्स कर सकते हैं.
भारत और चीन के बीच तनाव के चलते टिकटॉक सहित 59 अन्य चीनी ऐप्स पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था. भारत में टिक टॉक के 20 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स थे. इन यूजर्स को टिकटॉक जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म की तलाश थी जिसको देखते हुए इंस्टाग्राम ने वीडियो फॉर्मेट रील्स लॉन्च किया. शुरुआत में देश यह रील्स फीचर केवल कुछ लोगों के लिए उपलब्ध था. लेकिन अब सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
15 मिनट तक का वीडियो बनाने का ऑप्शन
इंस्टाग्राम के रील्स पर यूजर 15 मिनट तक का वीडियो बना सकते हैं. यूजर चाहें तो शॉर्ट वीडियो भी बना सकते हैं. इसको ऑडियो या म्यूजिक ट्रैक से भी एडिट किया जा सकता है. रील्स को बनाने के लिए इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी में से अपनी पसंद का म्यूजिक सेलेक्ट किया जा सकता है. वीडियो को दोबारा रिकॉर्ड और डिलीट भी किया जा सकता है. साथ ही यूजर्स के पास वीडियो शेयर करने से पहले टाइमर, स्पीड जैसे ऑप्शन्स रहते हैं.
ओरिजिनल वीडियो का भी ऑप्शन
इंस्टाग्राम रील्स को यूजर ड्राफ्ट के रूप में सेव भी कर सकते हैं. इसके बाद इसमें कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं. यूजर चाहे तो कवर फोटो को बदल सकता है. इसके साथ ही इसमें कैप्शन लिखने, हैशटैग और दूसरे लोगों को टैग करने के ऑप्शन्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही ओरिजिनल वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं, जिन्हें दूसरे यूजर्स भी उपयोग कर सकते हैं.
वीडियो को फॉलोअर्स के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी शेयर किया जा सकता है. इसे स्टोरीज के रूप में या फिर डायरेक्ट मैसेज करके भी शेयर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
अब आधार कार्ड की अपडेट हिस्ट्री ऑनलाइन पता करना हुआ आसान, जानिए ये है तरीका
अब अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज, WhatsApp लेकर आ रहा ये खास फीचर