Tips: Third Party Apps के जरिए हैकर्स बनाते हैं अपना शिकार, ऐसे करें बचाव
स्मार्टफोन से लोग इंटरनेट पर गेमिंग, शॉपिंग समेत कई काम करते हैं. लेकिन कब किसी ऐप के जरिए हैकर्स यूजर्स फोन हैक कर लें, ये पता नहीं चलता है. इसलिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स के एक्सेस को हटाना जरूरी है.
![Tips: Third Party Apps के जरिए हैकर्स बनाते हैं अपना शिकार, ऐसे करें बचाव Find out which third party apps are ads from your Google Account and remove them like this Tips: Third Party Apps के जरिए हैकर्स बनाते हैं अपना शिकार, ऐसे करें बचाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/17/437e3d2e02a55737f9b094d7d8a7be90_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप चाहते हैं आपका स्मार्टफोन हैकर्स का शिकार नहीं बनें तो अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी. इसके लिए आपको ने गूगल अकाउंट से सभी थर्ड पार्टी ऐप्स का एक्सेस रिमूव करना होगा. अक्सर हैकर्स थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स को निशाना बनाते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने गूगल अकाउंट से थर्ड पार्टी ऐप्स को रिमूव कर सकते हैं.
ऐसे Third Party Apps का एक्सेस करें रिमूव
Third Party App का एक्सेस रिमूव करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Google App ओपन करें.
याद रहे गूगल ऐप ओपन करना है गूगल क्रॉम नहीं
अब Google Account के आइकन पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद Manage your Google Account पर क्लिक करें.
अब यहां आपको कई स्लाइड्स मिलेंगी. इनमें से आपको Security पर क्लिक करना है.
यहां आपको Manage third party apps Access का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
अब आपके सामने सभी ऐप्स आ जाएंगे जिनमें आपने थर्ड पार्टी का एक्सेस दे रखा है.
इन ऐप्स पर क्लिक करके आप Remove Access पर क्लिक कर एक्सेस को बंद कर सकते हैं.
कौनसा ऐप कितना स्पेस कर रहा है यूज ऐसे लगाएं पता
सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं
सेटिंग में जाकर स्टोरेज/मेमोरी पर क्लिक करना होगा.
स्टोरेज लिस्ट में आप देख सकेंगे की कौन-सा कंटेंट फोन के स्पेस की सबसे ज्यादा स्टोरेज खपत कर रहा है।
इस लिस्ट में इंटरनल मेमोरी की खपत की दिखाई देगी.
इसके बाद मेमोरी पर क्लिक करें.
अब Memory used by apps पर क्लिक करें.
यह लिस्ट आपको रैम की 4 इंटरवल्स (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में एप यूसेज दिखाएगी.
इससे आप पता कर लेंगे कि कौन-सा मोबाइल ऐप रैम का कितना इस्तेमाल कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Tips: लैपटॉप और डेस्कटॉप पर यूज करना चाहते हैं Google Meet तो ये है इसका प्रोसेस
Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कैसे बनाएं स्मार्ट टीवी रिमोट, जानें ये सिंपल प्रोसेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)