Fire-Boltt Ring Pro Launch : अगर आप भी कॉलिंग फीचर वाली किसी स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो Fire-Boltt ने आपके लिए Fire-Boltt Ring Pro को मार्केट में उतार दिया है. सबसे खास बात यह कि इसमें कॉलिंग फीचर दिया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है. Fire-Boltt Ring Pro के साथ 1.75 इंच की फुल टच डिस्प्ले मिल रही है.  Fire-Boltt Ring Pro में 25 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा दी जा रही है. दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 28 दिनों के स्टैंडबाय देती है.


Fire-Boltt Ring Pro के फीचर्स



  • Fire-Boltt Ring Pro के साथ 1.75 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसका रिजॉल्यूशन 320x385 पिक्सल है.

  • इसमें डुअल मोड ब्लूटूथ दिया गया है और कॉलिंग के लिए माइक के साथ स्पीकर भी दिया गया है.

  • इसमें एक बटन दिया गया है जिसकी मदद से नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Fire-Boltt Ring Pro में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के साथ-साथ स्लीप ट्रैकिंग और ब्रिदिंग के लिए भी फीचर्स दिए गए हैं.

  • यह वॉच पिन लॉक सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है.

  • Fire-Boltt Ring Pro 25 स्पोर्ट्स मोड दे रहा है जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग आदि शामिल हैं.

  • Fire-Boltt Ring Pro पर आप सभी तरह के नोटिफिकेशन पा सकते हैं

  • Fire-Boltt Ring Pro को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे Da Fit एप से पेयर करना होगा.

  • बैटरी की बात करें, तो दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी 5 दिनों का बैकअप देगी

  • Fire-Boltt Ring Pro  ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे, रेड और व्हाइट कलर में उपलब्ध है.


Fire-Boltt Ring Pro की कीमत


Fire-Boltt Ring Pro की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 16 जून से अमेजन पर शुरू हो रही है.


Increase Smartphone Capacity: इस तरीके से आप अपने पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बनाए नए जैसा, परफॉर्मेंस बढ़ेगी


Hunter 350cc : रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती बुलेट, यहां जानें क्या है कीमत