अगर आप एक नई और बेहद किफायती स्मार्टवॉच, खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारत में बजट सेगमेंट में Fire-Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच ‘Ninja’ को लॉन्च का दिया है.  इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है. साथ ही इसका डिजाइन और डिस्प्ले आपको पसंद आ सकते हैं. समय दिखाने के अलावा यह आपकी सेहत का भी ध्यान रखेगी. Fire-Boltt Ninja स्मार्टवॉच  की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.  


ऐसा है डिजाइन
Fire-Boltt Ninja इस स्मार्टवॉच  की बॉडी मेटल की है. इसका डिजाइन बेहतर नजर आता है. वॉच का वजन 80 ग्राम है. इसमें 1.3 इंच का IPS डिस्प्ले लगा है जिस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है. इसका रिजॉल्यूशन 240x240 पिक्सल है. इसका डिस्प्ले बेहतर है जिसे आसानी से रीड किया जा सकता है. यह आपकी सेहत का भी ध्यान रखती है. इसके अलावा  इसमें टच टू वेकअप फीचर भी है इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2), 24x7 हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


मिलेंगे 7 स्पोर्ट्स मोड
इसमें सात स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकलिंग, फुटबॉल और वॉकिंग आदि शामिल हैं. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट होती है. इस वॉच पर फोन पर आने वाले सभी तरह के नोटिफिकेशन मिलेंगे. यूजर्स वॉच से फोन का कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं.


इनसे होगा मुकाबला
इस स्मार्टवॉच में पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है जोकि फुल चार्ज के बाद यह पांच दिन का बैकअप देगी. यह स्मार्टवॉच वॉटर रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ के साथ आती है जिसके लिए इसे IPX8 की रेटिंग मिली है. इस वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है. Fire-Boltt Ninja स्मार्टवॉच का सीधा मुकाबला रियलमी, शाओमी boat और नॉइज़ जैसे ब्रांड्स से होगा.


ये भी पढ़ें


Vivo Y12G Launch: दमदार प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ वीवो का बजट फोन


Poco के इस फोन ने भारत में की जबरदस्त बिक्री, सिर्फ 9 महीनों में बेच डाले इतने लाख हैंडसेट