(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
5G सपोर्ट वाले Realme Pad X टैबलेट की पहली सेल, कीमत है 20 हजार रुपये से कम
Realme Pad X की आज (1 अगस्त 2022) पहली सेल है. इस टैब में खास बात यह है कि Realme Pad X का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के दौरान जरूरत के हिसाब से खुद ही जूम और फ्रेम को मैनेज करता है.
Realme Pad X First Sale: भारतीय टैबलेट के बाज़ार में कोरोनाकाल में खूब क्रांति आई है. दो साल पहले तक टैबलेट मार्केट में जहां सैमसंग (Samsung) और एपल (Apple) ही थे, वहीं आज रियलमी, रेडमी, लावा जैसी कई कंपनियों ने अपने टैबलेट मार्केट में उतार दिए हैं, हालांकि अधिकतर टैबलेट 4जी सपोर्ट के साथ ही आते हैं. रियलमी (Realme) ने हाल ही में अपना 5जी सपोर्ट वाला पहला टैबलेट Realme Pad X मार्केट में लॉन्च किया है. रियलमी के इस टैब में 11 इंच की डिस्प्ले मिल रही है. Realme Pad X के लिए स्मार्ट कीबोर्ड और रियलमी पेंसिल को भी लॉन्च किया गया है, हालांकि इन्हें अलग से खरीदना पड़ेगा. Realme Pad X की आज (1 अगस्त 2022) को पहली सेल है. आइए Realme Pad X की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Realme Pad X की स्पेसिफिकेशन
- Realme Pad X में एंड्रॉयड 12 के साथ Realme UI 3.0 का सपोर्ट दिया गया है.
- Realme Pad X में 11 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 1200x2000 पिक्सल है.
- Realme Pad X टैबलेट के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया जा रहा है.
- Realme Pad X में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इस टैब में 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी है, जिससे जरूरत पड़ने पर टैब की स्टोरेज का इस्तेमाल रैम के तौर पर किया जा सकता है.
- कैमरे की करें तो Realme Pad X में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिलता है.
- खास बात यह है कि Realme Pad X का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के दौरान जरूरत के हिसाब से खुद ही जूम और फ्रेम को मैनेज करता है.
- Realme Pad X में डॉल्बी एटमॉस के साथ चार स्पीकर दिए गए हैं.
- Realme Pad X में 8340mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.
- Realme Pad X के साथ लो लैटेंसी Realme Pencil का भी सपोर्ट दिया जा रहा है. पेंसिल का बैकअप 10.6 घंटे होने का दावा किया गया है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड को अलग से खरीदना पड़ेगा.
Realme Pad X की कीमत
Realme Pad X की कीमत 19,999 रुपये लिस्ट की गई है. यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और Wi-Fi वेरिएंट की है. वहीं 5G सपोर्ट वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है. टैब के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. Realme Pad X टैब को ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है.
Google Meet में मीटिंग ऐसे करें Schedule, जानें स्टेप्स बाय स्टेप