Fitbit Charge 3 लांच, कीमत 13,990 रुपये
कंपनी ने एक बयान में कहा कि चार्ज 3 कंपनी के सबसे ज्यादा बिकनेवाले 'चार्ज' फैमिली ऑफ डिवाइस का नया एडिशन है, और स्विम प्रूफ डिजाइन और बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ, यह हमारा सबसे अधिक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर है, जिसकी बैटरी लाइफ सात दिनों की है.
नई दिल्ली: ग्लोबल निर्माता फिटबिट ने सोमवार को भारतीय बाजार में फिटबिट चार्ज 3 बैंड लांच किया, जिसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है. यह रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, हेलियोस और अन्य ऑनलाइन और ऑनलाइन रिटेलर्स के बाद ग्रेफाइट एल्युमिनियम केस में काले रंग के साथ और रोज गोल्ड एल्युमिनियम केस में ब्लू-ग्रे रंग में उपलब्ध होगा. वहीं फिटबिट चार्ज 3 का स्पेशल एडिशन 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि चार्ज 3 कंपनी के सबसे ज्यादा बिकनेवाले 'चार्ज' फैमिली ऑफ डिवाइस का नया एडिशन है, और स्विम प्रूफ डिजाइन और बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ, यह हमारा सबसे अधिक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर है, जिसकी बैटरी लाइफ सात दिनों की है. फिटबिट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स पार्क ने कहा, "हमने चार्ज 3 का मजबूत प्रीऑर्डर दर्ज किया है, जो लांच के पहले छह हफ्तों में वर्सा से भी बेहतर है. चार्ज फैमिली पिछले कुछ वर्षो से हमारा लोकप्रिय प्रोडक्ट रहा है."
पार्क ने कहा, "चार्ज 3 में हमारा अब तक की सबसे उन्नत सेंसर प्रौद्योगिकी -एसपीओ2 सेंसर लगाई गई है. इस सेंसर से मिले डेटा को हमारे आगामी फिटबिट लैब्स स्लीप स्कोर बीटा में फीड किया जाएगा, जिससे यूजर्स को अपनी नींद की क्वालिटी और सांस लेने में गड़बड़ी जैसे मैट्रिक्स को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाएगा."