Fitbit Versa 2 Launch: ग्लोबल वियरेबल ब्रांड Fitbit ने सोमवार को भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Fitbit Versa 2 को 20,999 रुपये में लॉन्च किया. डिवाइस रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, हेलिओस, लैंडमार्क और अन्य मेजर रिटेलर्स से ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा. ऑनलाइन यह अमेजन डॉट इन से लिया जा सकता है.


नेवी, पिंक विद कॉपर रोज एल्यूनियम केस और स्मॉक विद ए मिस्ट ग्रे केस के साथ वरसा 2 का स्पेशल एडिशन 22,999 रुपये में भी उपलब्ध है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Fitbit Versa 2 एक स्विम-प्रूफ डिजाइन और एक ऑन-डिवाइस माइक्रोफोन से लैस है. यह यूजर्स को संगीत विकल्पों के साथ अधिक सुविधा प्रदान करता है.


अतरिक्त तौर पर Fitbit Versa 2 में फिटबिट प्रिमियम भी अब भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यह फिटबिट एप में एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है. यह स्वास्थ्य और फिटनेस के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है और इसके लिए यह योग्य मार्गदर्शन और कोचिंग के साथ फिटबिट के सबसे अधिक व्यक्तिगत अनुभव देने के लिए यूनिक डेटा का उपयोग करती है. फिटबिट प्रिमियम 819 रुपये प्रति माह और 6,999 रुपये प्रति साल पर उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें
Pro Kabaddi League 2019: सेमीफाइनल में पहुंची बेंगलुरु बुल्स की टीम, यू मुंबा ने हरियाणा को हराया
जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में बम विस्फोट, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में 70 दिनों के बाद बजीं मोबाइल की घंटियां, 40 लाख पोस्टपेड सेवा बहाल