नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांजा सेल शुरू है जो पांच जनवरी को खत्म हो रहा है. इसके तहत ग्राहकों को कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें सैमसंग, आईफोन, ओप्पो और शाओमी जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. गूगल पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सएल, शाओमी रेडमी नोट फोर, आईफोन एसई और आईफोन 8 जैसे स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ग्राहकों को फ्लिपकार्ट बाईबैक गारंटी ऑफर भी दे रहा है, जिसके तहत पुराने स्मार्टफोन का पचास फीसदी वैल्यू मिलेगा. ग्राहक अपने बजट के हिसाब से डिस्काउंटेड प्राइस पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.


यहां देखें स्मार्टफोन्स की कीमत


54,999 रुपये में आईफोन 8


फ्लिपकार्ट पर आईफोन 8 की कीमत को 64 हजार से घटाकर 54,999 रुपये कर दिया है. 64 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 8 पर 17 फीसदी डिसकाउंट मिल रहा है. वहीं आईफोन एक्स की कीमत अभी भी 89,000 रुपये है. ऐसे में अगर परफॉर्मेंस के हिसाब से देखें तो आईफोन 8 एक बेहतर विकल्प है. 4.7 इंच रेटीना एचडी डिसप्ले वाले आईफोन 8 में 12 मेगापिक्सल फ्रंट रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.


10,999 रुपये में शाओमी रेडमी नोट 4


चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला रेडमी नोट फोर 10,999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी कीमत को 12,999 से घटाकर 10,999 रुपये कर दिया गया है. रेडमी नोट फोर को जनवरी 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था. इस फोन में 4100 mAh की बैटरी है, जिससे यूजर्स को बार बार फोन चार्ज करने की झंझट से आजादी मिलती है.


39,999 रुपये में गूगल पिक्सल 2


फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 2 और गूगल पिक्सल 2 एक्सएल पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. गूगल पिक्सल 2 स्मार्टफोन 39,999 रुपये तो वहीं गूगल पिक्सल 2 एक्सएल 52,999 रुपये में  में उपलब्ध है. खास बात यह कि ये कीमत 64जीबी वैरिएंट वाले स्मार्टफोन की है. बता दें कि  गूगल पिक्सल 2 जब लॉन्च हुआ था को इसकी कीमत 61 हजार रुपये थी तो वहीं गूगल पिक्सल 2 एक्सएल की शुरुआती कीमत  73 हजार रुपये थी.


11,900 रुपये में सैमसंग गैलेक्सी ऑन एनएक्सटी (64GB) 


64 जीबी स्टोरेज वाला सैमसंग गैलेक्सी ऑन एनएक्सटी स्मार्टफोन 11,900 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की असली कीमत 17,900 रुपये है, जिसपर 33 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. यह स्मार्टफोन अप्रैल 2017 में भारत में आया था. सैमसंग गैलेक्सी ऑन एनएक्सटी में तीन जीबी रैम है और इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट भी है, जिससे स्टोरेज क्षमता को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3300 3300mAh है. ऐसे में जिन यूजर्स को सैमसंग के स्मार्टफोन पसंद है उनके लिए ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है.