आठ जनवरी से 11 जनवरी तक फ्लिपकार्ट पर एपल डेज सेल चल रही है जिसमें एपल कंपनी के फोन्स यानि आईफोन्स पर भारी छूट मिल रही है. जहां 29900 वाला आईफोन 7 (32 जीबी) 24999 में मिल रहा है वहीं 64 जीबी वाला आईफोन 8 39900 की जगह 34999 में मिल रहा है. यही नहीं 32 जीबी वाला आईफोन 6एस 29900 की जगह 23999 में मिल रहा है.


इसके अलावा आईफोन 11 को नो कॉस्ट ईएमआई पर दिया जा रहा है. आईफोन 11 की कीमत 64900 से शुरू होती है. अगर आप इस खरीद के लिए एचडीएफसी कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6 हजार का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. हालांकि कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले नियम और शर्तों को जरूर पढ़ लीजिएगा.


उर्वशी रौतेला ने हासिल की ये उपलब्धि, ऐसा करने वाली एशिया की सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस


आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स जिसकी कीमत 99900 से शुरू होती है उसे नो कॉस्ट ईएमआई पर दिया जा रहा है. एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट पर 7 हजार का डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि एक बार इसके नियम जरूर पढ़ लें.


इसके अलावा आईफोन एक्स-एस की कीमत 62999 है वहीं आईफोन एक्स-एस मैक्स की कीमत 69,999 है. इसके अलावा आईफोन एक्स-आर की कीमत 49900 है. इस मॉडल पर नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध है और एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट पर 5 हजार तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.


तमिलनाडु की सड़क पर अपने मालिक के साथ हेलमेट पहन कर निकला डॉगी, वीडियो वायरल


फ्लिपकार्ट पर ये भी जानकारी दी गई है कि अगर आप आईफोन खरीदते हैं या फिर आईपैड, मैक आदि लेते हैं तो आपको एपल टीवी प्लस का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा.


अन्य चीजों पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट


आपको बता दें कि आईफोन के अलावा भी अन्य चीजों पर फ्लिपकार्ट काफी भारी भरकम डिस्काउंट दे रहा है. कपड़ों से लेकर घरेलू सामान तक पर काफी छूट मिल रही है.


बात आईफोन की करें तो उन पर एक्सचेंज ऑफर भी है. अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कराते हैं तो नए आईफोन की कीमत आपके लिए और भी कम हो जाएगी.