फ्लिपकार्ट 'बिग 10 सेल': अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा iPhone 7, दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी मिलेगा भारी डिस्काउंट
नई दिल्ली: ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर कल यानि 14 मई से 18 मई तक 'बिग 10 सेल' का आयोजन किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्टफोन के अलावा दूसरे इलैक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट देने का ऐलान किया है. बिग 10 सेल में एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
फ्लिपकार्ट ने इस सेल में प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली छूट पर जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि आईफोन 7 बिग 10 सेल में अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा.
'बिग 10 सेल' में गूगल का अब तक का सबसे बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 34,999 रुपए में उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि पिक्सल स्मार्टफोन की कीमत 57,000 रुपए है. रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन भी 15 मई को सेल के लिए उपलब्ध होगा.
फ्लिपकार्ट 'बिग 10 सेल' के दौरान ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन्स पर भी 4 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा. जबकि मोटो G3 टर्बो स्मार्टफोन 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफोन पर भी 6 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.