Flipkart Big Billion Days : इन स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है बंपर डिस्काउंट
टीजर पेज पर फ्लिपकार्ट भारी डिस्काउंट दे रहा है जिसमें मोटो Z2 शामिल, ऑनर और दूसरे स्मार्टफोन शामिल है. इन स्मार्टफोन्स को पहले ही टीजर के रुप में दिखाया जा चुका है जहां ये कहा जा रहा है कि आनेवाले समय में दूसरे फोन पर फ्लिपकार्ट बंपर डिस्काउंट देगा.
![Flipkart Big Billion Days : इन स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है बंपर डिस्काउंट Flipkart Big Billion Days deals: Honor 7S at Rs 6,499, Moto Z2 Force at Rs 17,499, Oppo A71 at Rs 6,990 and other deals Flipkart Big Billion Days : इन स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है बंपर डिस्काउंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/04144956/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अक्टूबर का महीना आ गया है और ई कॉमर्स वेबसाइट्स ने अपने प्रोड्क्ट्स पर बंपर डिस्काउंट देना भी शुरू कर दिया है. इसको देखते हुए फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल की शरूआत कर रहा है जिसका आयोजन 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. वॉलमार्ट अधिकृत ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म गैजेट और एक्सेसरिज पर 80 प्रतिशत की छूट देगा.
टीजर पेज पर फ्लिपकार्ट भारी डिस्काउंट दे रहा है जिसमें मोटो Z2, ऑनर और दूसरे स्मार्टफोन शामिल है. तो चलिए नजर डालते हैं कि इस सेल में स्मार्टफोन पर क्या बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.
ऑनर 7एस सिर्फ 6,499 रुपये में
ऑनर 7एस सिर्फ 6,499 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. फोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है.
मोटो Z2 फोर्स 20,000 रुपये से नीचे
क्रेजी डील्स में मोटो Z2 फोर्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. टीजर में फोन को 1_,999 रुपये के रुप में दिखाया गया है यानी की फोन की कीमत 20,000 रुपये से नीचे ही होगी. लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है Z सीरीज के स्मार्टफोन पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट ने कहा कि मोटो Z2 की कीमत 17,499 रुपये होगी.
ऑनर 7ए सिर्फ 7,999 रुपये में
ऑनर 7ए एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जो 7,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा. फ्लिपकार्ट ने कहा कि फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
दूसरे स्मार्टफोनस् पर डील्स
लेनोवो के8 प्लस को 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी नेक्स्ट पर भी डिस्काउंट मिल रहा है जिसकी कीमत 17,990 रुपये हैं. वहीं ओप्पो ए71 को आप 6,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि मोटो X4 की कीमत सेल के दौरान 10,999 रुपेय होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)