नई दिल्ली: एमेजन और पेटीएम के बाद अब फ्लिपकार्ट भी अपना फ्रीडम सेल लेकर आया है. इस मौके पर कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक की सुविधा दे रहा है. तीन दिनों की सेल के दौरान यूजर्स सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं. वहीं सेल में कंपनी स्मार्टफोन पर भी कई शानदार डिस्काउंट्स दे रही है. जिसमें फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई मौजूद है. तो अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सेगमेंट में से चुन सकते हैं कि आपके लिए कौन से स्मार्टफोन सबसे सस्ता और बेस्ट है.


Google Pixel 2: 11,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


स्मार्टफोन पर यूजर्स को 11,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 61,000 रुपये के इस स्मार्टफोन को यूजर्स 49,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके साथ 8,334 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई और 15,959 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है. HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 8000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.


Apple iPhone SE: 9000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


16,999 रुपये वाले आईफोन को आप 9000 रुपये की डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं वहीं यूजर्स को 15,950 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है.


Honor 7A: 3000 रुपये का डिस्काउंट


10,999 रुपये वाले स्मार्टफोन को अब यूजर्स 7,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर 75000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.


Vivo V9: 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


वीवो वी 9 को 20,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं जहां 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 2,333 प्रति महीने की दर से नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है. तो वहीं 17,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.


Galaxy On Nxt: 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट की कीमत 17,900 रुपये है जिसे यूजर्स 7000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 10,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं पुराने फोन को बेचकर 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.


Oppo A83: 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


16,990 रुपये वाले इस स्मार्टफोन को 3000 रुपये की छूट के बाद 13,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर 1,555 प्रति महीना है.


Honor 9 Lite: 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


ऑनर 9 लाइट पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है. फोन को 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन अब डिस्काउंट के बाद फोन को 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.


Xiaomi Mi Mix 2: 5000 रुपये का डिस्काउंट


ये पहला बेजेललेस स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 24,999 रुपये हो जाएगी. वहीं फोन पर 15,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है.


Nokia 5: 53,00 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


15,399 रुपये का स्मार्टफोन अब यूजर्स सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है जिसकी शुरूआत 1,667 से हो रही है. फोन पर 9000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.


Apple iPhone 6S: 10,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


फोन को 31,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जिसपर 10,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यूजर्स 15,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं. वहीं इसपर नो कॉस्ट ईएमाई की भी सुविधा है जो 5,334 रुपये से शुरू हो रही है.