नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट एक और बार सेल के साथ वापसी कर रहा है. ई कॉमर्स वेबसाइट ने बिग शॉपिंग डेज का एलान कर दिया है जिसकी शुरूआत 6 दिसंबर से हो रही है तो वहीं सेल 8 दिसंबर तक चलेगी. सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट होगा जैसे फैशन, क्लोदिंग, स्मार्टफोन, टीवी और दूसरी चीजें. इस दौरान यूजर्स अगर HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करता है उसे 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वहीं नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है.


स्मार्टफोन पर ऑफर


स्मार्टफोन पर इस बार फ्लिपकार्ट सबसे बेहतरीन ऑफर्स लेकर आया है. जहां यूजर्स ऑनर, रियलमी, वीवो, शाओमी, नोकिया और दूसरे ब्रैंड्स को अपना बना सकते हैं. वहीं कुछ स्मार्टफोन्स पर पहले ही डिस्काउंट है जैसे रेडमी नोट 6 प्रो, रियलमी सी1, नोकिया 5.1 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 और दूसरे फ्लैगशिप जैसे गूगल पिक्सल 2XL, आसुस जेनफोन 5Z और ऑनर 10.


लेटेस्ट रेडमी नोट 6 प्रो की सेल हर दिन दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. तो वहीं इसे 13,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. रियलमी स्मार्टफोन में रियलमी सी1, रियलमी 2 प्रो और रियलमी 2 शामिल है. तीनों फोन की कीमत 7,499 रुपये, 13,990 रुपये और 9,499 रुपये. नोकिया 5.1 प्लस जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है उसे यूजर्स 9,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन की ओरिजिनल कीमत 13,199 रुपये है. नोकिया 6.1 प्लस स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आता है. पोन की कीमत 14,999 रुपये है.


ऑनर 7S 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. यहां फोन की कीमत है 8,999 रुपये लेकिन डिस्काउंट पर इसे 5,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी के फ्लैगशिप ऑनर 10 को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है.


सेल के दौरान ऑसुस जेनफोन 5Z फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन को 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन की ओरिजिनल कीमत 29,999 रुपये है. गूगल पिक्सल 2XL के 64 जीबी स्टोरेज को 39,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.