नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन बाजार में एंट्री कर ली है. फ्लिपकार्ट ने अपना नया स्मार्टफोन बिलियन कैप्चर+ लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि ये मेड फॉर इंडिया स्मार्टफोन है जिसे भारत में डिजाइन किया और बनाया गया है.


15 नवंबर से ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और जाहिर तौर पर फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा. बिलियन कैप्चर+ के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए है. इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.




स्पेस्फिकेशन की बात करें तो इसमें मेटल बॉडी दी गई है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल HD रिजॉल्यूशन के साथ आता है. बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन एंड्रॉडय नॉगट 7.1 ओएस पर चलता है. जो एंड्रॉयड ओरियो में अपग्रेडेबल होगा.


बिलियन कैप्चर+ के नाम से ही साफ है कि इस स्मार्टफोन का हाईलाइट इसका कैमरा फीचर है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें पहले लेंस RGB सेंसर और दूसरा लेंस मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है.



प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी दो दिन तक चलती है.महज 15 मिनट चार्ज करने पर ये 7 घंटे की बैटरी लाइफ देती है.