नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट दूसरी बार अपने फेस्टिव धमाका सेल को लेकर वापस आ गया है. सेल की शुरूआत आज से हो रही है. सेल कुल 4 दिनों तक चलेगी जहां कई सारे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. ये सेल उन यूजर्स के लिए कारगार साबित होगा जिन्होंने बिग बिलियन डेज सेल को मिस कर दिया था. सेल के दौरान यूजर्स को भरपूर फायदा मिले इसके लिए फ्लिपकार्ट ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है.


सेल के दौरान टॉप डील्स


फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सबसे शानदार डील्स स्मार्टफोन्स पर हैं जिसमें ओप्पो एफ9 के 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सिर्फ 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की ओरिजिनल कीमत 21,990 रुपये है. वहीं वीवो वी9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सिर्फ 15,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन की ओरिजिनल कीमत 23,990 रुपये है. वहीं इस लिस्ट में लेनोवो के8 प्लस भी शामिल है.


आसुस भी इस दौरान अपने जेनफोन मैक्स प्रो M1, जेनफोन 5Z और हाल ही में लॉन्च हुए जेनेफोन मैक्स M1 और जेनफोन लाइट L1 पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. फ्लिपकार्ट इस दौरान इन स्मार्टफोन्स पर 1500 रुपये से लेकर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. यूजर्स इस दौरान इन स्मार्टफोन्स के साथ मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान को भी ले सकते हैं वो भी सिर्फ 99 रुपये में.


इलेक्ट्रॉनिक पर भी डिस्काउंट


इलेक्ट्रॉनिक के मामले में 80 प्रतिशत की छूट मिल रही है. इसमें DSLR कैमरा शामिल है जिनपर 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं जेबीएल, सोनी और स्कलकैंडी के हेडफोन्स पर यूजर्स 75 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं. फ्लिपकार्ट इंटेल कोर i3 पॉवर्ड लैपटॉप को भी 21,990 रुपये की कीमत पर बेच रहा है जो आप 21,990 रुपये में खरीद सकते हैं. लैपटॉप की ओरिजिनल कीमत 27,490.


फ्लिपकार्ट धमाका सेल में बड़े स्क्रीन वाले एलईडी टीवी पर भी छूट है जिसमें सैमसंग के 32 इंच वाले HD टीवी को आप सिर्फ 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. टीवी की ओरिजिनल कीमत 25,900 रुपये है.


तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सेल के दौरान आप बेस्ट डील्स को कैसे पा सकते हैं.


1. फ्लिपकार्ट प्लस में साइन इन करें ताकि कोई बेहतरीन डील मिस न हो. आपको सेल से तीन घंटे पहले सेल का फायदा मिलेगा.


2. विशलिस्ट बनाए ऐसे प्रोडक्ट्स की जिसे आप खरीदना चाहते हैं.


3. एक्सिस बैंक का कार्ड है तो ऑफर का जबरदस्त फायदा मिल सकता है. फ्लिपकार्ट इस दौरान कैशबैक को साथ नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा दे रहा है.


4. एक्सचेंज ऑफर और बायबैक गारंटी ऑप्शन को चुनें.


5. फ्लिपकार्ट मोबाइल एप अपने फोन में रखें.


6. फास्ट चेकआउट करन के लिए पहले से ही अपने कार्ड को अकाउंट में सेव कर रखें.