नई दिल्ली: ई कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को देश का पहला रोबोट आधारित सोर्टेशन टेक्नॉलजी का एलान किया. ये एक ऑटोमेटेड गाइडेड छोटी गाड़ी है यानी की AGV. और इसका इस्तेमाल फिलहाल बेंग्लुरू में किया जाएगा. कंपनी ने इस तरह के कुल 100 AGV निकाले हैं जिसका इस्तेमाल बेंगलुरू के Soukya में किया जाएगा. ये सारे रोबोट पिन कोड की मदद से सामान और आपके पास पहुंचने वाले पैकेज को अलग करेंगे. इससे कई कर्मचारियों को आराम मिलेगा जो मैनुअली ये सब करते थे वो भी काफी समय में.


बता दें फिल्पकार्ट इस तरह की प्लानिंग कई दिनों से कर रहा था जहां अब मैनपॉवर को यहां से हटाकर कहीं दूसरे जगह लगाया जाएगा जिससे और अधिक काम को अंजाम दिया जा सके तो वहीं उसे बढ़ाया भी जा सके. कंपनी ऐसा इसलिए भी कर रही है क्योंकि वो चाहती है कि वो सभी काम या तो एक तरह से करवाएगी या उसकी कीमत कम करेगी. यानी की अगर रोबोट जो काम करेंगे वहां से कर्मचारियों को हटाकर किसी ऐसे जगह पर लगाया जाएगा जहां मैनुअल काम की काफी जरूरत है.


यहां देखें वीडियो