नई दिल्ली: यूजर्स को अब मोबाइल, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक के अलावा ग्रोसरी के सामानों पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा. जी हां क्योंकि अब फ्लिपकार्ट ने अलीबाबा, बिग बॉस्केट, ग्रोफर्स और एमेजन इंडिया जैसे सुपरमार्केट को टक्कर देने के लिए अपना ग्रोसरी स्टोर लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसमें 264 मिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है. ये योजना अगले तीन साल के लिए है.


फ्लिपकार्ट के ग्रोसरी के हेड मनीश कुमार ने कहा कि, ग्रोसरी एक ऐसी चीज होती है जहां लोग सबसे ज्यादा पैसे बचाना चाहते हैं जहां उन्हें यानी की हमारे यहां भारी डिस्काउंट मिलेगा. कुछ महीने पहले बेंगलुरू में इसका सॉफ्ट लॉन्च भी किया जा चुका है. ग्रोसरी ट्रॉंजैक्शन ने पहले ही फ्लिपकार्ट के पूरे 25 से 30 प्रतिशत का हिस्सा पूरे शहर में संभाल लिया है. कुमार ने कहा कि कंपनी अब इसको और बढ़ाना चाहती है और दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में इस साल के अंत तक लॉन्च करना चाहती है.


बता दें कि ऑनलाइन ग्रोसरी का बाजार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है जहां बिग बास्केट, एमेजन और ग्रोफर्स में पहले ही टक्कर है. तो वहीं अब इस सूची में फ्लिपकार्ट भी शामिल हो गया है. फंडिंग के मामले में ग्रोफर्स जहां 60 मिलियन डॉलर पर है तो वहीं अलीबाबा की मदद से बिग बास्केट 220 मिलियन डॉलर जो पेटीएम के काफी करीब है. एमेजन पहले ही 500 मिलियन डॉलर फुड रिटेल वेंचर पर लगा चुका है तो वहीं अब काफी भारी मात्रा में ग्रोसरी के व्यापार में फोकस कर रहा है.