नई दिल्ली: वॉलमार्ट अधिकृत फ्लिपकार्ट ने एलान किया है कि वो आज से मोबाइल बोनांजा सेल की शुरूआत कर रहा है. ये सेल कुल 4 दिनों तक चलेगी. सेल के दौरान यूजर्स को कई शानदार ऑफर्स मिलेंगे तो वहीं बजाज के क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा दी जाएगी. तो चलिए नजर डालते हैं इन 10 हैंडसेट्स पर जिनको आप कम कीमत पर अपना बना सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6- फोन की कीमत 15,490 रुपये है लेकिन फोन को आप सिर्फ 9,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
ऑनर 9N- हैंडसेट को 9,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है जहां फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो मी1- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और फोन को आप सिर्फ 9999 रुपये में खरीद सकते हैं. पोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप सिर्फ 10,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
शाओमी पोको F1- शाओमी का सब-ब्रैंड पोको पहला ऐसा हैंडसेट है जिसपर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिवाइस को यूजर्स 20,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
आसुस जेनफोन 5Z- 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. फोन को 36,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फोन को 31,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
ऑनर 7A- फोन को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है.
रियलमी 2 प्रो- हैंडसेट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जहां आप फोन को 13,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
नोकिया 8 सिरोक्को- नोकिया की तरफ से इस फ्लैगशिप हैडेसट को 54,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां अब फोन को 36,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
गूगल पिक्सल 2XL- फोन पर 4500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. फोन को यूजर्स 40,999 रुपये में अपना बना सकते हैं.
वीवो X21: 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट वाले फोन को 36,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां अब फोन को 31,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.