फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई मोबाइल बोनान्जा सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
इस सेल में हैंडसेट्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ये सेल 13 से 15 मार्च तक चलेगी. इस सेल में कस्टमर्स डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज, डेबिट-क्रेडिट कार्ड ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनान्जा सेल चल रही है. जिसमें हैंडसेट्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ये सेल 13 से 15 मार्च तक चलेगी. इस सेल में कस्टमर्स डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज, डेबिट-क्रेडिट कार्ड ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में Moto Z2 Play पर 8000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानि इस फोन को कस्टमर्स 27,999 की जगह सिर्फ 19,999 में खरीद सकते हैं.
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मोटोरोला ने इसे मिडरेंज सेगमेंट में पेश किया है. 5.5 इंच की सुपर एमोल्ड डिस्प्ले वाले इस फोन में मोटो वॉयस असिस्टेंट दिया गया है. साथ ही यह फोन पुराने मोटो जेड प्ले की तरह मोटो मॉड्स को सपोर्ट करेगा. मोटो जेड2 प्ले एंड्रॉयड नूगट 7.1 पर काम करता है.
फोन की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर से लैस किया गया है. 4जीबी रैम वाला इस फोन में 64जीबी की मेमोरी दी गई है जिसमें यूजर्स अपने पसंदीदा गाने, गेम्स और मूवीज को स्टोर कर सकते हैं.
कैमरे पर नजर डालें तो इसमें रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपरचर F/1.7 है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिससे बेहतरीन सेल्फी ली जा सकती है. फोन को 3000mAh की बैटरी से पैक्ड किया गया है. फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करने वाली इसकी बैटरी 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकती है ऐसा कंपनी का दावा है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/g/b/n, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप सी (3.1), 3.5mm हेडफोन, एनएफसी, एफएम रेडियो और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.
इन हैंडसेट्स पर भी है डिस्काउंट
बोनान्जा सेल में लेनोवो के8 प्लस को 2000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है इसका रियल प्राइस 9,999 रुपये है. वहीं गूगल पिक्सल 2 एक्सएल फोन डिस्काउंट के बाद 49,999 रुपए में मिल रहा है. इसके साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स होल्डर्स को 5 पर्सेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है. ओप्पो, हानर और सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
बात करें दूसरे फोन की तो रेडमी नोट 5 प्रो शाओमी का फीचर रिच्ड फोन है. इसके दो वेरिएंट 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किए गए हैं. इसके 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीम 16,999 रुपए है.
रेडमी नोट 5 प्रो के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.9 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है. ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ आने वाला ये पहला स्मार्टफोन है. शाओमी के लिए क्वालकॉम नई चिप डिजाइन की है. जो स्मार्टफोन को बेहतरीन परफॉमेंस के साथ साथ बैटरी सेवर का भी काम करती है.
इस फोन की सबसे खास बात है इसका डुअल कैमरा सेटअप जो 12MP+5MP पर कपल्ड है. खास फीचर के तौर पर इसमें पोट्रेट मोड और ब्यूटीफाई 4.0 जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. बेहतरीन तस्वीरों के लिए इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश और टेली फोटोलेंस भी है. 64 जीबी स्टोरेज वाला ये फोन 128जीबी तक एक्सपेंडेबल है. बैटरी की बात करें तो इसे 4000mAh की बैटरी से लैस किया गया है.