Flipkart Samsung Carnival: Galaxy स्मार्टफोन्स पर 12,000 रुपये तक की बड़ी छूट मिल रही है
इसमें कुछ खास गैलेक्सी स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें गैलेक्सी S8,गैलेक्सी S8 प्लस , गैलेक्सी On नेक्स्ट, गैलेक्सी On मैक्स , गैलेक्सी On5, गैलेक्सी J3 प्रो जैसे फोन शामिल है.
![Flipkart Samsung Carnival: Galaxy स्मार्टफोन्स पर 12,000 रुपये तक की बड़ी छूट मिल रही है Flipkart Offers Discounts on Samsung Galaxy smartphones Flipkart Samsung Carnival: Galaxy स्मार्टफोन्स पर 12,000 रुपये तक की बड़ी छूट मिल रही है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/14102027/s8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः सैमसंग अपने बेहतरीन ऑफर और डिस्काउंट वाली सेल सैमसंग कार्निवाल के साथ दोबारा हाजिर है. इस ऑफर में स्मार्टफोन, हेडफोन और स्पीकर पर बेहतर ऑफर मिल रहे हैं. ये सेल 12 जून से 14 जून तक ही चलेगी. ऐसे में आज आपके पास सैमसंग के प्रोडक्ट को ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका है. सेल में डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज जैसे ऑफर शामिल है. इसमें कुछ खास गैलेक्सी स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें गैलेक्सी S8,गैलेक्सी S8 प्लस , गैलेक्सी On नेक्स्ट, गैलेक्सी On मैक्स , गैलेक्सी On5, गैलेक्सी J3 प्रो जैसे फोन शामिल है. फ्लिपकार्ट पर चल रही इस सेल में HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
गैलेक्सी S8: सैमसंग के साल 2017 के इस मॉडल पर 12000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसे 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा गैलेक्सी S8 को 10000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद गैलेक्सी S8+ की कीमत 43990 रुपये रखी जाएगी.
गैलेक्सी On Nxt: इस फोन के 64 जीबी मॉडल को 7,000 रुपये सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है. सेल में ये 10,900 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसे 17,990 रुपये में उतारा गया था. इसके 16 जीबी स्टोरेज मॉडल को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,990 रुपये में उपलब्ध है.
गैलेक्सी J3 Pro: इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6690 रुपये में सेल के दौरान खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत बाजार में 8,490 है. इस पर HDFC बैंक यूजर्स एडिशनल ऑफर पा सकते हैं.
गैलेक्सी S7 एज के 32 जीबी वेरिएंट को भी सेल में उपलब्ध कराया गया है. जिसे 32900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसको 41900 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था. हाल ही में इसकी कीमत घटाकर 35900 रुपये कर दी गई थी.
गैलेक्सी On5: ये कंपनी का बजट स्मार्टफोन है जिसे 8990 रुपये में उतारा गया था और अब ये 5999 रुपये में उपलब्ध है. यानी 3000 रुपये तक का फायदा आप पा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)