Amazon Prime को टक्कर देने के लिए आज लॉन्च किया जाएगा Flipkart Plus, कुछ ऐसे होंगे फीचर्स और सब्सक्रिप्शन
यूजर्स को इस सुविधा की मदद से स्मार्टफोन लॉन्च और कस्टमर सपोर्ट की भी सुविधा दी जाएगी.
नई दिल्ली: भारत में एमेजन प्राइम को टक्कर देने के लिए आज फ्लिपकार्ट अपनी नई सर्विस फ्लिपकार्ट प्लस को लॉन्च करेगी. इसे आज यानी की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस बात का ऐलान अपनी वेबसाइट पर किया जहां इसके बारे में जानकारी दी गई. फ्लिपकार्ट लॉयल्टी प्रोग्राम यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं देगा. तो ये रही फ्लिपकार्ट प्लस की पूरी जानकारी जहां यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी.
एमेजन प्राइम की तरह ही होगा फ्लिपकार्ट प्लस
फ्लिपकार्ट का नया लॉयल्टी प्रोग्राम ठीक एमेजन प्राइम की तरह ही होगी जहां दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखे जाने की उम्मीद की जा रही है. एमेजन प्राइम को लॉन्च हुए 2 साल हो चुके हैं जिसके बाद फ्लिपकार्ट प्लस को लॉन्च किया जा रहा है.
लेकिन फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को एक खुशखबरी दे रहा है जहां उन्हें इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए कोई भी फी देने की जरूरत नहीं है. इसका मतलब ये हुआ कि ये सर्विस सभी यूजर्स के लिए निशुल्क होगा. एमेजन प्राइम ने अपने प्राइम मेंबर्शिप की शुरूआत 499 रुपये से की थी. वहीं अब एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 999 रुपये की कीमत चुकानी पड़ती है तो वहीं एक महीने के लिए 129 रुपये.
फ्लिपकार्ट प्लस के फायदे
इस सर्विस की मदद से यूजर्स को फास्ट और फ्री डिलीवरी दी जाएगी. यूजर्स को इस सुविधा की मदद से स्मार्टफोन लॉन्च और कस्टमर सपोर्ट की भी सुविधा दी जाएगी. एमेजन प्राइम की तरह ही फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स को भी सेल के दौरान प्रोडक्ट्स को जल्दी खरीदने का मौका मिलेगा.
ये कैसे करेगा काम?
फ्लिपकार्ट पर यूजर्स को हर खरीद के साथ प्लस क्वाइंस दिए जाएंगे. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इन प्लस क्वाइंस की मदद यूजर्स वेबसाइट पर खरीददारी कर पाएगा. हालांकि अभी तक इस बात का एलान नहीं किया गया है कि यूजर्स को ये क्वाइंस कौन से कैटेगरी पर दिए जाएंगे. इन प्लस क्वाइंस को जोमैटो, बुकमायशो, मेकमायट्रिप और दूसरे प्लेटफॉर्मस पर इस्तेमाल किया जा सकता है.