फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल शुरू होने वाली है जो 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान फ्लिपकार्ट कई बड़े ऑफर्स देगा. अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक या कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा.


खास बात ये है कि अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हैं तो आपके लिए ये सेल एक दिन पहले ही ओपन हो जाएगी. यानि आप 18 जनवरी से ही इस सेल के जरिए खरीदारी कर पाएंगे और डिजिटल क्यू से बच पाएंगे.


Oppo K1की कीमत में भारी कटौती, जानें नया दाम और स्पेसिफिकेशंस


दूसरी जरूरी बात ये कि आप जो चीजें खरीदना चाहते हैं उन्हें प्री बुक कर सकते हैं. 15 तारीख से लेकर 17 तारीख तक आप उन चीजों को केवल 50 रुपये देकर बुक कर सकते हैं जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं.


इस सबके अलावा आपको डेबिट कार्ट पर ईएमआई आप्शन मिलेगा, नोकॉस्ट ईएमआई का आप्शन मिलेगा और बजाज फाइनेंस के जरिए भी आप सामान खरीद पाएंगे.


अब बात करें ऑफर्स की तो इलेक्ट्रॉनिक और एसेसीरीज पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्चवॉच पर जहां 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट है वहीं हेडफोन और स्पीकर्स पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


फ्लिपकार्ट पर चल रही एपल डेज सेल, आईफोन पर मिल रहा भारी भरकम डिस्काउंट


टीवी और अन्य एपलाइंसेस पर 75 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जा रहा है. यही नहीं कपड़ों पर भी 50 से लेकर 80 प्रतिशत का ऑफ दिया जा रहा है.


अगर आपको मोबाइल खरीदना तो मोबाइलों पर भी अच्छी सेल चल रही है और कई अच्छे ब्रैंड्स के फोन कम पैसों में दिए जा रहे हैं. ऐसे में इस मौके को हाथ से जाने ना दें और अपनी पसंद का फोन खरीद डालें.


आपको बता दें कि रियलमी, सैमसंग, वीवो, ओप्पो और शाओमी जैसे फोन्स पर खासा डिस्काउंट दिया जा रहा  है. इससे पहले फ्लपकार्ट ने एपल डेज सेल चलाई थी जिसमें एपल के फोन्स पर भारी छूट दी गई थी.