Big Billion Day Sale: फ्लिपकार्ट आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए पूरी तैयारी कर रही है. कंपनी ने पहले ही बिग बिलियन डे सेल का ऐलान कर दिया है. साथ ही, फ्लिपकार्ट ने अपने मोबाइल ऐप को नया रूप दिया है. ग्राहकों के बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी ने ऐप में कुछ नए सेक्शन और फीचर्स जोड़े हैं. यह दूसरा बड़ा अपडेट है जो इस साल फ्लिपकार्ट ऐप को मिला है. इस साल की शुरुआत में, फ्लिपकार्ट ने अपने होम पेज पर ग्रोसरी सेक्शन को काफी अट्रेक्टिव बनाया था. फ्लिपकार्ट ने ऐप के होम पेज को दो सेक्शन फ्लिपकार्ट और ग्रोसरी में बांटा है. 


फ्लिपकार्ट ने इस चार नई खूबियों को ऐप में जोड़ा है.


ब्रांड मॉल मोड -- बेहतर शॉपिंग अनुभव के लिए


ब्रांड मॉल का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को लोकप्रिय ब्रांडों के उत्पादों को रियायती कीमतों पर खोजने में मदद करना है. फ्लिपकार्ट ऐप, होमपेज के ऊपरी दाएं हिस्से में टॉगल पर टैप करके 'ब्रांड मॉल मोड' मोड को सक्रिय किया जा सकता है. जो यूजर इंटरफेस को बड़े आइकन और फोटो के साथ एक डार्क मोड में बदल देगा. 


फोटो की मदद से खोजें


फोटो सर्च का उद्देश्य ग्राहकों को एक फोटो शेयर करके अपनी पसंद का प्रोडक्ट खोजने में मदद करना है. ग्राहकों को केवल उस आउटफिट या आइटम का स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत है जिसे वे ढूंढ रहे हैं. इसके बाद फोटो को 'कैमरा' आइकन पर क्लिक करके ऐप पर अपलोड करना होगा.   


वर्चुअल ट्राई-ऑन 


फ्लिपकार्ट ने एक नया 'ट्राई ऑन' फीचर जोड़ा है जिसका उद्देश्य यूजर्स को किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसे आज़माने में मदद करना है. इसके लिए विकल्प फोटो  गैलरी के निचले दाएं कोने में मौजूद है. कैमरा और गैलरी एक्सेस को चालू करने के बाद, उपयोगकर्ता 'लाइव' ट्राई-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं या एक सेल्फी अपलोड करके देख सकते हैं कि कोई उत्पाद उन पर कैसा दिखेगा. साथ ही, फोटो छवि को अन्य ऐप्स में शेयर करने के लिए सेव कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Vivo V25 5G Teaser: 50 MP सेल्फी कैमरा से लैस होगा वीवो वी25, टीजर जारी, देखें इसके धांसू फीचर्स


Upcoming mobile phone: अगले हफ्ते मार्केट में जबरदस्त फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है ये 5G मोबाइल फ़ोन