Asus Zenfone Max Pro M1 और Zenfone 5Z पर फ्लिपकार्ट दे रहा है भारी डिस्काउंट
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए उपलब्ध है.
नई दिल्ली: आसुस ने अपने दो स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रहा है जिसमें जेनफोन मैक्स प्रो M1 और जेनफोन 5Z शामिल है. इन दोनों स्मार्टफोन्स पर फ्लिपकार्ट सुपर सेल के दौरान ऑफर दिया जा रहा है. आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए उपलब्ध है. वहीं इसके लिए HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इंस्टैंट कैशबैक और ईएमाई ट्रॉंजैक्शन का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर के रूप में 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है जहां यूजर अपना कोई भी पुराना फोन बदल कर नया फोन ले सकता है.
वहीं दूसरी तरफ आसुस जेनफोन 5Z पर अतिरिक्त 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसे एक्सचेंज ऑफर के रूप में लिया जा सकता है. जबकि सेलेक्ट बैंक पर एडिशनल 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट सुपर सेल की शुरूआत 25 अगस्त से हो रही है. हालांकि फ्लिपकार्ट मेंमबर्स इस सेल का फायदा 24 अगस्त रात को 9 बजे से उठा सकते हैं. जिनको नहीं पता उनको बता दें कि आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट में आता है उसकी कीमत 10,999 रुपये है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.
स्पेक्स की अगर बात करें तो आसुस जेनफोन 5Z में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 630 जीपीयू के साथ आता है. डिवाइस पूरी तरह से ZENUI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 पर काम करता है.
फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो वहीं 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि फोन का सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. डिवाइस में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.