Flipkart Sale: मोबाइल फोन पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट, ये टिप्स अपनाकर दूसरों के मुकाबले सबसे पहले अपने नाम कर सकते हैं प्रोडक्ट्स
फ्लिपकार्ट सेल के पहले दिन हमने कई तरह के डील्स को स्कैन किया और जिसमें स्मार्टफोन्स से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स पर कई तरह के शानदार डील्स हैं जिसका आप फायदा उठा सकते है.
नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट के बिग शॉपिंग डेज सेल की वापसी हो चुकी है जिसमें कई तरह के ऑफर्स हैं. सेल आज यानी की 13 मई से लेकर 16 मई तक चलेगा. फ्लिपकार्ट के इस सेल में कई तरह के प्रॉडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स हैं तो वहीं स्मार्टफोन्स, टीवी, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरी चीजों पर भी कई बेहतरीन ऑफर्स हैं. फ्लिपकार्ट ने इस सेल ऑफर के अलावा कई तरह के अन्य ऑफर्स भी दिए हैं जैसे कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर्स, फ्लैश सेल और नो कोस्ट ईएमआई. सेल के दौरान HDFC के ग्राहकों को शॉपिंग पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा.
फ्लिपकार्ट सेल के पहले दिन हमने कई तरह के डील्स को स्कैन किया और जिसमें स्मार्टफोन्स से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स पर कई तरह के शानदार डील्स हैं जिसका आप फायदा उठा सकते है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप सबसे पहले इन डील्स का फायदा उठा सकते हैं और अपने मनपंसद प्रोडक्ट को अपने नाम कर सकते हैं.
लेकिन आईए उससे पहले नजर डालते हैं आज के सेल के कुछ टिप्स पर
1. फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट को खरीदने से पहले एक बार उसकी कीमत एमेजन पर जरूर चेक कर लें क्योंकि दोनों ई- कॉमर्स वेबसाइट पर एक ही साथ सेल शुरू हुआ है.
2. सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर को जरूर लें तो वहीं बायबैक गारंटी को भी खरीदना न भूलें. ये सब चीजें आपको उतनी महंगी नहीं पड़ेंगी और अगले एक साल तक आप अपने डिवाइस को एक्सचेंज कर सकते हैं.
3. फ्लिपकार्ट के कुछ विज्ञापनों में सेल पर बैंक ऑफर्स और एक्स्ट्रा डिस्काउंट के बारे में भी कहा गया है. तो खरीदने से पहले एक बार इन चीजों पर गौर जरूर कर लें.
4. ऑनलाइन के दौरान बेस्ट डील वाले प्रोडक्ट सबसे पहले बिक जाते हैं तो अगर आपको ये प्रोडक्ट सही दाम पर मिल रहे हैं तो देरी न करें और जल्द ही इसे खरीद लें.
तो ये रहे वो शानदार प्रोडक्ट जिनको आप इस सेल के दौरान अपना बना सकते हैं
गूगल पिक्सल 2
गूगल पिक्सल 2 को 61, 000 रूपये की बजाए सबसे कम यानी की 34,999 रूपये में खरीद सकते हैं. हालांकि ये फ्लैट डिस्काउंट नहीं है लेकिन हां इसमें कई तरह के ऑफर्स जरूर शामिल हैं जैसे HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट.
HDFC बैंक डेबिट और डेबिट कार्ड यूजर्स 8000 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. पिक्सल 2 में शानदार 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी.
कीमत : Rs. 34,999 ( कैशबैक के बाद)
गूगल पिक्सल 2 XL
गूगल पिक्सल 2 XL डिस्काउंट के बाद ग्राहकों को 54, 999 रूपये में पड़ सकता है. तो वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 15,000 रूपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं. और अगर आपने अपनी पेमेंट HDFC के कार्ड से की तो आपको फोन पर और 10,000 रूपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. गूगल पिक्सल 2 XL में 6 इंट का QHD+ डिस्प्ले तो वहीं पिक्सल 2 की तरह सेम कैमरा सेटअप. फोन में स्नैपड्रैगन 835 SoC है.
कीमत: Rs. 54,999 (MRP Rs. 73,000)
आईफोन X
आईफोन एर्स 64 जीबी को आप 81,999 रूपये में खरीद सकते हैं. फोन की असली कीमत 89,000 रूपये हैं. हालांकि फोन पर उतना बड़ा डिस्काउंट नहीं हैं लेकिन एक्सचेंज वेल्यू पर फ्लिपकार्ट 5000 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है. जिसके बाद आपको कुल डिस्काउंट 20,000 रूपये तक का मिलता है अगर शॉपिंग के दौरान आप अपना पुराना फोन बदलते हैं. तो वहीं अगर आप HDFC से पेमेंट करते हैं तो आपको 15,00 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट और मिलेगा.
कीमत: Rs. 81,999 (MRP Rs. 89,000)
सैमसंग गैलेक्सी एस 8
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 ग्राहकों को 37, 990 रूपये में मिल सकती है. जबकि फोन की कीमत 49, 990 रूपये है. हालांकि ये फ्लैट डिस्काउंट है लेकिन आप और अधिक बेनिफिट्स पा सकते हैं अगर आप अपने पुराने फोन को बदलते हैं. गैलेक्सी एस 8 में 5.8 इंट का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 12 मेगापिक्सल के बैक कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है.
कीमत: Rs. 37,990 (MRP Rs. 49,990)
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्ल्स
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्ल्स ग्राहकों को डिस्काउंट के बाद करीब 53, 990 रूपये में पड़ेगा. फोन में 6.4 इंट का क्वाड एचडी प्ल्स डिस्प्ले है जो Exynos 8895 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.
कीमत: Rs. 43,990 (MRP Rs. 53,990)
ओप्पो F3 Plus 64GB
ओप्पो F3 Plus 64GB को आप 16, 990 रूपये में खरीद सकते हैं. फोन की असली कीमत 22, 990 रूपये हैं. फोन में 6 इंचा का फुल एचडी डिस्प्ले है. तो वहीं फोन 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है तो वहीं फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी हैं.
कीमत: Rs. 16,990 (MRP Rs. 22,990)
ऑनर 9 लाइट
ऑनर 9 लाइट स्मार्टफोन पहली बार डिस्काउंट के रूप में आया है. फोन की कीमत 13, 999 रूपये हैं लेकिन डिस्काउंट के बाद ये फोन ग्राहको को मात्र 9, 999 रूपये में पड़ेगा. ऑनर एक्सचेंज ऑफर के साथ भी आ रहा है जहां आप फोन को एक्सचेंज कर और 9,000 रूपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. ऑनर 9 लाइट 5.65 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप भी है.
कीमत: Rs. 9,999 (MRP Rs. 13,999)