नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 'समर शॉपिंग डेज सेल' का आयोजन किया गया है. फ्लिपकार्ट की समर शॉपिंग में मोबाइल, स्मार्टवॉच और टैबलेट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.


'समर डेज सेल' में सैमसंग के गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट मोबाइल को 3,590 रुपए की छूट के साथ 14,900 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा सैमसंग के ऑन 5 स्मार्टफोन पर 2 हजार रुपए की छूट उपलब्ध है और इसे 6,999 रुपए मे खरीदा जा सकता है. सैमसंग J5 (2016) को 2800 रुपए की छूट के साथ 10,490 रुपए में खरीदा जा सकता है.


सैमसंग के अलावा दूसरी कंपनी के स्मार्टफोन्स पर भी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. ओप्पो एफ1 स्मार्टफोन को इस सेल में 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है. वहीं लेनोवो पी2 स्मार्टफोन 3000 हजार रुपए की छूट के साथ 13,999 रुपये में मिल रहा है.


इसके अलावा मोटो ज़ेड 64 जीबी वेरिएंट पहली बार लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये है साथ ही इस फोन पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है. मोटो एक्स प्ले की कीमत में भी बड़ी कटौती हुई है और यह फोन (32 जीबी वेरिएंट) 16,999 रुपये की जगह अब 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.



स्मार्टफोन के अलावा समर शॉपिंग डेज सेल में कुछ टैबलेट पर भी ऑफर दिया जा रहा है. लेनोवो योगा 3 टैबलेट 14,990 रुपए में उपलब्ध है. लेनोवो योगा टैब 3 प्रो 7 हजार की छूट अब 37,900 रुपए में उपलब्ध है. ऐप्पल का नया आईपैड 1,000 रुपये की छूट के साथ 27,900 रुपये में मिल रहा है.