नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट पर एक बार फिर ग्राहकों को भारी छूट मिल रही है. कंपनी ने फ्लिपस्टार्ट डेज सेल शुरू की है जो एक नवंबर से तीन नवंबर के बीच चलेगी. इस दौरान ग्राहकों को इलेक्ट्रोनिक्स सामानों पर काफी छूट मिले रही है. सेल में चुनिंदा सामानों पर 75 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
13 हजार से कम कीमत पर लैपटॉप
फ्लिपस्टार्ट डेज सेल में ग्राहकों को 13 हजार रुपये से भी कम कीमत पर लैपटॉप मिल रही है. यहां ऑफर के साथ ग्राहकों को 12,990 रुपये में एसर का लैपटॉप मिल रहा है. इसके साथ ही इस पर 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. ईएमआई पर भी इसे खरीदा जा सकता है.
ब्लूटूथ हेडफोन पर भी काफी छूट
तीन दिनों तक चलने वाले इस सेल में ब्लूटूथ हेडफोन पर भी कई शानदार ऑफर्स हैं. इसकी यहां शुरुआती कीमत 899 रुपये है. सेल में जेबीएल ब्लूटूथ हेडसेट की बात करें तो यह 1899 रुपये में उपलब्ध है.
स्मार्ट वियरेबल डिवाइस पर आकर्षक ऑफर्स
फ्लिपस्टार्ट डेज सेल में स्मार्ट वियरेबल डिवाइस पर भी काफी छूट मिल रही है. यहां Xiaomi Mi Band 3 1799 रुपये में, Honor Band 5 2,399 रुपये में और Samsung Galaxy Fit E 2,490 रुपये में मिल रही है. Apple Watch Series 3 GPS - 38 mm की बात करें तो यह 20,900 रुपये में उपलब्ध है. इसके साथ ही इस पर 10 फीसदी का डिस्काउंट और ईएमआई उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें-
Apple के नए 5G iPhone के बारे में सामने आई ये जानकारी, जानिए क्या होगा खास
फेसबुक नहीं लगाएगा राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक- मार्क जुकरबर्ग