नई दिल्ली: साल 2023 तक फोल्डेबल फोन के खाते में 5 प्रतिशत हाइ एंड फोन शामिल हो जाएंगे यानी की स्मार्टफोन मार्केट में ये आंकड़ा 30 मिलियन यूनिट्स तक पहुंच जाएगा. इस रिपोर्ट का खुलासा गार्टनर इंक ने सोमवार को किया. Gartner के रिसर्च डायरेक्टर रोबर्टा कोज्जा ने कहा कि, '' हमें उम्मीद है कि यूजर्स रेगुलर फोन की जगह फोल्डेबल फोन का इस्तेमाल करेंगे जहां वो एक दिन में 100 बार फोन का इस्तेमाल करेंगे.''


हालांकि आनेवाले 5 सालों में ये फोन एक अलग तरह का ही प्रोडक्ट होगा क्योंकि अभी भी इस फोन को बनाने में कई चैलेंज आ रहे हैं. सर्फेस के अलावा फोन की कीमत भी देखने लायक होगी. फिलहाल एक फोल्डेबल फोन की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये है जहां कई बड़ी कंपनिया इस फोन का एलान कर चुकी है.


हालांकि साल 2020 में मोबाइल फोन मार्केट की ग्रोथ बढ़ने वाली है जहां फिलहाल मोबाइल फोन की शिपमेंट 1.8 बिलियन यूनिट्स है. तो वहीं इस साल इसमें 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है.


यूजर्स भी नई तरह की टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं जहां एक बात तो साफ है कि अगर उन्हें ये पसंद आता है तो वो जाएंगे नहीं तो वो पुराने फोन पर ही रहेंगे.