Royole ने लॉन्च किया अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन, इस फोन से है मुकाबला
Royole ने ही दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाया था. वहीं अब कंपनी ने अपना दूसरा फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है. Royole FlexPai 2 फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है.
Royole ने अपना नया फोल्डेबल फोन Royole FlexPai 2 मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह FlexPai का सक्सेसर माना जा रहा है. Royole ने ही दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाया था. यह कंपनी साल 2012 में वजूद में आई थी. ये कंपनी का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है. ये फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.
Royole के इस फोन में 3rd जेनेरेशन Cicada विंग फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले का यूज किया गया है, जो स्टेपलेस 3S हिंज के साथ दिया गया है. फोन को आप जीरो गैप के साथ फोल्ड कर सकते हैं. फोल्ड करने के बाद फोन की मोटाई 40 फीसदी तक कम की गई है.
डिस्प्ले यह फोन 7.8 इंच अनफोल्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो अभी तक सबसे बड़ा फोल्डेबल स्मार्टफोन डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्युशन 1920 x 1,440 पिक्सल्स है. फोल्ड करने के बाद फोन का प्राइमरी डिस्प्ले 5.5 इंच और सेकेंडरी डिस्प्ले 5.4 इंच है. फोन 8GB रैम +12GB,8GB+ 256GB, 8GB+ 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.
5G नेटवर्क सपोर्ट से है लैस Royole FlexPai 2 स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आता है. फोन ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट और ड्यूल 5G कनेक्टिविटी मोड के साथ आता है. फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरा इस फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में 16MP + 8MP +32MP के तीन और सेंसर दिए गए हैं. यह फोन सनराइज गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है. फोन में 4,450mAh की बैटरी दी गई है.
कीमत Royole FlexPai 2 की कीमत 9988 युआन यानी करीब 1,08,305 रुपये तय की गई है. यह फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की तुलना में करीब 40 फीसदी सस्ता है. इस फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है.
Samsung Galaxy Z Fold 2 से होगा मुकाबला Royole FlexPai 2 का मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 2 से होगा. इस फोन में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन है. साथ ही इसकी मेन स्क्रीन खुलने पर 7.6 इंच की है. सैमसंग के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मेन स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड2 काफी अपग्रेड है. यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है. में 4500 mAh की बैटरी है, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380एमएएच) तुलना में ज्यादा दमदार है. फोन की कीमत 1,48,300 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Nokia ने पेश किए दमदार फीचर्स वाले दो शानदार स्मार्टफोन्स, इन फोन्स से होगा मुकाबला शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ पोको X3, भारत में इन 8 स्मार्टफोन से होगा मुकाबला