एक्सप्लोरर
Advertisement
ATM धोखाधड़ी से बचने के लिए इन 10 चीजों का हमेशा रखे ध्यान
एटीएम धोखाधड़ी को अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो ये एक ऐसा क्राइम है जिसे काफी सोच समझकर अंजाम दिया जाता है. कई बार आपके खाते से पैसे गायब हो जाते हैं तो वहीं कई बार आप एटीएम में जाते हैं पैसे निकालते हैं लेकिन घर आते हैं तो आपके पास मैसेज आता है कि आपके अकाउंट से कुछ पैसे उड़ा लिए गए हैं.
नई दिल्ली: ATM हमारी जिंदगी के लिए पैसा निकालने का एक अहम जरिया बन गया है. इस ऑटोमेटेड टेलर मशीन के बगैर हम अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते. क्योंकि यही एक ऐसी चीज है जहां से हम पैसे निकाल या डाल सकते हैं. लेकिन इस दुनिया में हर अच्छी चीज के उलट हमेशा कुछ खराब चीजें भी रहीं हैं. ऐसा ही कुछ ATM के साथ भी है. जैसे एटीएम फ्रॉड या फिर कह लें एटीएम धोखाधड़ी. आज के जमाने में एटीएम क्राइम काफी बढ़ चुका है जहां लोगों को तो नुकसान हो ही रहा है साथ में बैंक की भी पूरी कोशिशें रहती हैं जिससे लोगों को एटीएम फ्रॉड से बचाया जा सके.
आखिर क्या होता है एटीएम फ्रॉड?
एटीएम धोखाधड़ी को अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो ये एक ऐसा क्राइम है जिसे काफी सोच समझकर अंजाम दिया जाता है. कई बार आपके खाते से पैसे गायब हो जाते हैं तो वहीं कई बार आप एटीएम जाते हैं पैसे निकालते हैं लेकिन घर आते हैं तो आपके पास मैसेज आता है कि आपके अकाउंट से कुछ पैसे उड़ा लिए गए हैं. इस तरह के घटनाओं को हम एटीएम फ्रॉड के नाम से जानते हैं. इन चीजों को कुछ क्राइम करने वाले लोग अंजाम देते हैं जो या तो ट्रांस्पेरेंट कीबोर्ड फिट कर देते हैं तो वहीं कार्ड घुसाने वाली जगह में एक जाली डिवाइस को लगाकर आपका पासवर्ड चुरा लेते हैं. वहीं कई मामलों में इसमें एटीएम मशीन के आगे छोटा सा कैमरा भी लगा होता है. इन सभी चीजों की मदद से 100 प्रतिशत कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट से पैसे साफ कर सकता है. तो अगर आप भी ये सोच रहें हैं कि इस एटीएम फ्रॉड या धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए तो ये रहें वो स्टेप्स जिनसे आप हमेशा अपने ट्रांजैक्शन को सेफ बना सकते हैं.
कैसे बचें ATM फ्रॉड से?
1. SBI का कहना है कि अगर आप कभी भी कैश निकालते हैं और अगर आपको रिसीप्ट मिलती है तो उसपर तुरंत साइन कर दें.
2. हमेशा अपने पिन को चेंज करते रहें तो वहीं कभी भी अपने कार्ड के पीछे अपना पिन न लिखें. हमेशा अपने पिन को याद रखें या किसी सुरक्षित जगह सेव कर लें.
3. एटीएम में घुसने से पहले हमेशा उस रुम को जांचे और अच्छे से देखें. तो वहीं कीबोर्ड पर भी एक दो बार हाथ मारकर देखें ताकि इस बात का पता चल जाए कि कोई नकली कीबोर्ड तो फिक्स नहीं है. कार्ड डालने की जगह को भी हाथ लगाकर चेक करें.
4. जब भी ट्रांजैक्शन करें किसी और को रुम के भीतर न घुसने दें तो वहीं अपने पासवर्ड को सुरक्षित तरीके से एंटर करें.
5. हमेशा पिन डालते समय अपने पिन को छुपाएं.
6. ट्रांजैक्शन स्लिप को कभी भी एटीएम रुम के भीतर न फेंके क्योंकि कई बार उसमें जरूरी जानकारी हो सकती है.
7. जब भी एटीएम रुम से बाहर निकले हमेशा इस बात को चेक करें कि आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो गया है और मशीन की हरी लाइट जलने लगी है.
8. हमेशा अपने कार्ड को अपने सामने की स्वाइप करवाएं चाहे वो एटीएम मशीन के सामने हो, शॉपिंग करते समय या किसी मॉल में. वहीं बिना जानकारी के किसी मशीन में कार्ड स्वाइप न करवाएं.
9. एटीएम कार्ड खो जाने पर तुरंत अपने बैंक के इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें और उसे ब्लॉक करवाएं. तो वहीं नया कार्ड बनवाने पर पुराने को नष्ट कर दें. हमेशा अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाएं ताकी जब भी आपके कार्ड से पैसे निकाले जाएं आपको इस बात की जानकारी हो.
10. एटीएम से कैश निकालते समय अगर कैश न निकले या तुरंत वापस चला जाए और आपके अकाउंट से पैसे कट जाए तो ऐसे मामलों में तुरंत बैंक को संपर्क करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion