नई दिल्ली: अगर आप एक आईफोन यूजर हैं और आप अपने आईफोन में कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आईफोन में भी अब आप अपने मनपंसद की रिंगटोन सेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करने हैं.


इन स्टेप्स को करें फॉलो


आपको अपने आईफोन में '' म्यूजिक टू रिंगटोन एप '' को इंस्टॉल करना है. साथ ही आपको '' गराजबैंड एप '' को भी इंस्टॉल करना है. ये दोनों ही एप्स आपको एप स्टोर में फ्री में मिल जाएंगी. इसके बाद '' म्यूजिक टू रिंगटोन एप '' को ओपन करें. इसमें आपको लोड का ऑप्शन दिखेगा. लोड पर टच करते ही आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे. जिसमें आपको आईट्यून्स ऑल सॉंग्स के ऑप्शन को सलेक्ट करना है. इसको सलेक्ट करते ही आपकी म्यूजिक एप में जितने भी गाने हैं उनमें से अपने पसंदीदा गाने को चुन लें और सेव को सलेक्ट करें.


सेव ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद आपको शेयर एज गराजबैंड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा. उस को सलेक्ट करें.  इसके बाद आपको एक एड दिखाई देगा उसको क्लोज कर दें. इसके बाद एक नया टैब खुलेगा. इसमें आपको मोर का ऑप्शन सलेक्ट करें. मोर के ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद कॉपी टू गराजबैंड सलेक्ट करें. इसके बाद गराजबैंड एप में आपका चुना हुआ गाना सेव हो जाएगा और ऑटोमेटिक ही आपकी गराजबैंड एप खुल जाएगी.


गराजबैंड एप में आपके चुने हुए गाने पर लांग प्रेस करके रखें. इसके बाद एक मेन्यू ओपन होगा. यहां पर शेयर का ऑप्शन सलेक्ट करें. शेयर का ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद आपको रिंगटोन का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके बाद कंटिन्यू को सलेक्ट करें और एक्सपोर्ट ऑप्शन को चुन लें. इसके बाद आपने जो रिंगटोन चुनी है वह एक्सपोर्ट हो जाएगी. इसके बाद आईफोन की सेटिंग्स में जाएं. यहां पर साउंड ऑप्शन पर क्लिक करें. रिंगटोन ऑप्शन को चुनें. यहां पर आपको एक्सपोर्ट की गई रिंगटोन दिखेगी. उस को सलेक्ट करें. आपकी रिंगटोन चेंज हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


टेलीकॉम सेक्टर के सामने नई मुसीबत, वोडाफोन-आइडिया से जुड़े करोड़ों लोगों को प्रभावित करने वाली खबर


पहली नज़र: OPPO F15 नए साल की नई सौगात, OPPO ने पेश किया शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन