इंस्टाग्राम ने यूजर्स को दिया नेमटैग्स का नया फीचर, किसी की फोटो को स्कैन कर करें उसे फॉलो
इंंस्टाग्राम पर नेमटैग्स ऑप्शन की मदद से किसी की फोटो को स्कैन करके उसे फॉलो कर सकते हैं. कहा जा रहा है ये कॉलेज स्टूडेंट कम्युनिटी को बिल्ड करने में मददगार होगा.
नई दिल्ली: अगर आपको सोशल साइट्स पर लोगों से जुड़ना पसंद है तो सोशल साइट इंस्टाग्राम का नया फीचर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए अपने एप पर नेमटैग्स नाम से एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर फोटों को स्कैन करके किसी को भी फॉलो कर सकते हैं. इंस्टाग्राम के इस फीचर से बिना किसी को सर्च किए ही फॉलो किया जा सकता है. यह फीचर स्कूल, कॉलेज स्टूडेंट्स और ऑफिस एंप्लाइज के बीच कम्यूनिटी को कनेक्ट करने में मददगार होगा.
सेटिंग मैन्यू में जाकर नेमटैग्स को करना होता है सलेक्ट
यह फीचर असल में एक कॉलिंग कार्ड है जिसे QR कार्ड के जरिए आसानी से समझा जा सकता है. नेमटैग्स फीचर में इन-एप कैमरा होता है. जिसकी मदद से किसी की भी फोटो को स्कैन करके उसे फॉलो कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले यूजर को अपनी स्क्रीन को प्रेस होल्ड करना होता है. इसके बाद जिसकी फोटो को स्कैन किया जाएगा उसका प्रोफाइल पॉप-अप हो जाएगा. नेमटैग्स का इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग मैन्यू में जाकर नेमटैग्स का ऑप्शन सलेक्ट करना होता है. नेमटैग्स फीचर एंड्रायड और IOS मोबाइल के लिए है.
स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट के लिए लाया जा रहा है
इंस्टाग्राम ने अपने इस फीचर के बारे में साल की शुरुआत में ही संकेत दिया था. इस फीचर का मुख्य उद्देश्य स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट कम्युनिटी को कनेक्ट करना है. यूजर अपने इंस्टाग्राम एप को अपडेट करके इस फीचर को पा सकते हैं. लेकिन इस फीचर कब तक लाया जा रहा है इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
Apple नहीं OnePlus है लोगो की पहली पसंद, CMR मोबाइल रिसर्च में दी मात
सेल को देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने स्मार्टफोन की कीमतों में की 62 प्रतिशत की कटौती
Vodafone 279 रुपये के प्रीपेड प्लान में दे रहा है अनलिमिटेड लोकल कॉल, वैधता 84 दिन