नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने बेहद कम वक्त में अपने यूजर बेस को काफी बड़ा लिया है लेकिन एक सर्वे की मानें तो रिलायंस के 82 परसेंट सब्सक्राइबर जियो को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. लगभग 18 फीसदी सब्सक्राइबर ही जियो की सिम को प्राइमरी कनेक्शन सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. जिसका मतलब है कि 82 फीसदी लोग जियो के साथ ही दूसरी टेलीकॉम सिम का भी इस्तेमाल करते हैं.


मार्केट रिसर्च एजेंसी वेलोसिटी एमआर ने अपने रिसर्च में बताया कि जियो के 86 फीसदी लोग जियो का नंबर आगे भी रखेंगे और इसकी सबसे खास वजह होगी इसकी फ्री कॉलिंग सर्विस.



वेलोसिटी एमआर के डायरेक्टर और सीईओ जैसल शाह  ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया है. बेहद कम वक्त में जियो सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहा है. लेकिन बड़ा सवाल हा कि क्या जियो अपना इतना बड़ा कस्टमर बेस बनाए रख पाएगा.


इस स्टडी में बताया गया है कि रिलायंस जियो के ज्यादातर यूजर प्री-पेड हैं वहीं वोडाफोन और एयरटेल पर पोस्ट पेड यूजर्स की संख्या अच्छी खासी है. एजेंसी की इस रिसर्च में दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, कोलकाता, हैदराबाद, पूणे, अहमदाबाद और कोच्चि के लगभग 2000 लोगों ने हिस्सा लिया है. रिसर्च में कॉल ड्रॉप के मामले में मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी के बाकी एयरटेल , वोडाफोन और आइडिया से कम रेटिंग मिली है.