नई दिल्ली. अगर आपको तस्वीरें खींचने का शौक है लेकिन आप सोलो ट्रेवलर हैं और हर बार फोटो के लिए किसी दूसरे की मदद लेनी पड़ती है. अगर आप परिवार के साथ एक अच्छी ग्रुप सेल्फी लेना चाहते हैं और इस दौरान ये भी ख्वाहिश है कि मेरी भी फोटो अच्छी आए तो बधाई हो. आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आप ब्लूटूथ ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं.


सेल्फी स्टिक के बारे में तो आप जानते ही होंगे. फोटो खींचने के लिए जो लंबी सी स्टिक होती है जो मोबाईल से लगाते हैं. इसमें भी एक बड़ी दिक्कत है कंट्रोल की. आप ब्लूटूथ सेल्फी ट्राइपॉड इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अगर वीडियो ब्लॉगिंग का शौक रखते हैं तब भी ब्लूटूथ ट्राइपॉड आपके बहुत काम आने वाला है.


सेल्फी स्टिक के मुकाबले ब्लूटूथ ट्राइपॉड इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है. इसे आप बेहतर कंट्रोल भी कर सकते हैं. क्योंकि यह ब्लूटूथ से आपके फोन से जुड़ जाता है तो सारा कंट्रोल आपके हाथों में होता है. ट्राइपॉड आप में से अधिकांश लोग जानते ही होंगे. बड़े-बड़े कैमरों का जो स्टैंड होता है उसे ट्राइपॉड कहते हैं. घबराइए मत आपको उतने बड़े ट्राइपॉड की जरूरत नहीं है. आप के लिए तो ऑनलाइन स्पेस में कई हैंडी, छोटे और इस्तेमाल में आसान ब्लूटूथ ट्राइपॉड मौजूद हैं.


ब्लूटूथ सेल्फी ट्राइपॉड क्यों चुने सेल्फी स्टिक की जगह
सेल्फी स्टिक को हाथ में पकड़े रहना पड़ता है लेकिन ब्लूटूथ ट्राइपॉड को आप आसानी से जमीन पर रख सकते हैं. बिल्कुल स्टिल और शानदार तस्वीर ले सकते हैं. इसके अलावा वीडियो बनाने के दौरान, टाइम लैप्स बनाने के लिए यह कहीं बेहतर विकल्प है.इसमें 3.5 से 6 इंच या उससे बड़े डिस्प्ले वाले फोन को लगा सकते हैं, सुविधानुसार इसके क्लैंप को कहीं भी घुमाया जा सकता है. यह एंड्रॉयड-आईओएस दोनों तरह के डिवाइस में काम करती है और इसके लिए किसी ऐप को इंस्टॉल नहीं करना पड़ता.


रिमोट को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 वर्जन तक के कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं. इसके साइज अलग हो सकते हैं. फोल्डेड कंडीशन में यह 8 इंच और एक्सटेंडेड कंडीशन में इसकी लंबाई 39 इंच तक हो सकती है. इसमें नीचे की तरफ ट्राइपॉड स्टैंड मिल जाता है, जिससे इसे किसी भी समतल सतह पर रख कर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है ई-कॉमर्स साइट पर इनकी काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है. जहां ब्लूटूथ सेल्फी ट्राइपॉड स्टीक की शुरुआती कीमत 599 रुपए है. हाल ही में रियलमी ने भी 1199 रुपए कीमत का सेल्फी ट्राइपॉड लॉन्च किया है.