नई दिल्ली: कई बार हमारे साथ ऐसा होता है जब हम अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करने की कोशिश करते हैं लेकिन लॉग इन नहीं हो पाता. कारण हम अपना या तो पासवर्ड गलत डालते हैं या उसे भूल जाते हैं. लेकिन इससे भी बुरा तब होता है जब हम उसी पासवर्ड को जीमेल के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इससे भी खतरनाक उस वक्त होता है जब कोई हैकर आपका अकाउंट हैक कर उसका पासवर्ड बदल देता है. कुछ लोग तीसरे पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं जहां वो अपने पासवर्ड को स्टोर कर रखते हैं. लेकिन कई लोगों को नहीं पता कि अगर पासवर्ड भूल जाएं या आइडी हैक हो जाए तो कैसे नया पासवर्ड सेट करें.


1. इसके लिए सबसे पहले 'फॉरगॉट पासवर्ड' पर क्लिक करना होगा.


2. पिछला पासवर्ड याद कर उसे डाले नहीं तो ‘Try another way’ ऑप्शन पर क्लिक करें.


3. इसके बाद गूगल आपसे पूछेगा कि क्या वो आपके उस मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन भेजे जो आपको अकाउंट से लिंक है.


4. अगर आपके पास फोन वो फोन नंबर मौजूद नहीं है तो वो गूगल आपके ई मेल आइडी पर वो वेरिफिकेशन कोड भेजेगा. ईमेल आइडी भी न होने पर ‘Try another way’ पर फिर एक बार क्लिक करें.


5. इसके बाद गूगल आपसे कोई भी ऐसी ईमेल आइडी पूछेगा जो आपके करीब है. इसके बाद आपसे कंफर्मेशन कर आपके आइडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा.


6. एक बार कोड मिलने पर उसे डायलॉग बॉक्स में डाले.


7. इसके बाद आप अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.


नोट: हमेशा अपना पासवर्ड बदलते रहें और उसे ऐसे सुरक्षित जगह पर रखें जहां उसके हैक होने का खतरा न हो. आप इसके लिए क्रोम में सेव पासवर्ड का ऑप्शन चुन सकते हैं. जिससे आपको लॉग इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.