महज 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली वाली कंपनी का एमडी हुआ गिरफ्तार
![महज 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली वाली कंपनी का एमडी हुआ गिरफ्तार Founder Of Freedom 251 Phone Arrested Accused Of Death Threat Too महज 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली वाली कंपनी का एमडी हुआ गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/06/30060611/FREEDOM-251.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः लोगों को महज 251 रूपए कीमत में ‘फ्रीडम251’ स्मार्टफोन देने की घोषणा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने आज हिरासत में लिया.
गाजियाबाद स्थित कंपनी, अयाम इंटरप्राइजेज ने कल FIR दर्ज कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बेल्स ने उसके साथ 16 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है. इसी आधार पर गोयल को हिरासत में लिया गया है.
गाजियाबाद के पुलिस उपाधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए गोयल को हिरासत में लिया गया है.
FIR में अयाम इंटरप्राइजेज ने दावा किया है कि गोयल और उनकी कंपनी के अन्य लोगों ने नवंबर, 2015 में फ्रीडम 251 का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने को प्रेरित किया.
FIR के मुताबिक, कंपनी का कहना है, ‘हमने रिंगिंग बेल्स को आरटीजीएस के माध्यम से कई बार में 30 लाख रूपए दिए. लेकिन उसने हमें महज 13 लाख रूपए कीमत का सामान दिया. बाद में हमें सामान और नकद मिलाकर कुल 14 लाख रूपए वापस मिले.’ कंपनी के मालिकों का दावा है कि अपना बकाया 16 लाख रूपए मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)