चौथे एपल स्टोर पर चोरों ने किया हाथ साफ, 20 लाख के iPhone और iPad ले उड़े
दुकान बंद होने के 20 मिनट पहले ही चोरों ने चोरी की.
नई दिल्ली: ऐसा लग रहा है मानो एपल स्टोर की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही. इससे पहले तीन एपल स्टोर पर चोर अपना हाथ साफ कर चुके हैं तो वहीं ठीक कुछ इसी तरह से चौथे एपल स्टोर पर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया. चोरी को सोमवार को पांच चोरो ने अंजाम दिया जहां कुल 20 लाख रुपये के आईफोन और आईपैड पर हाथ साफ किया गया. ये घटना साउथर्न कैलिफोर्निया की है.
एक फुटेज में इस बात का खुलासा किया गया है कि पांच लोग लोग हुडि पहनकर कोस्टा मेसा के साउथ कोस्ट प्लाजा में घुसे और हाथ साफ किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोरों में से दो लोग उन लोगों पर हमला कर रहें हैं जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि दुकान बंद होने के 20 मिनट पहले ही चोरों ने चोरी की. चोरो की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. चोरी के बाद सभी सिल्वर कलर की सिडान में बैठकर चले गए.
एपल स्टोर में चोरी के मामले में ये चौथी चोरी है. चोरी न सिर्फ एपल स्टोर की सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़ी करती है बल्कि स्टोर के डिजाइन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कंपनी के प्रोड्क्ट्स के सिक्योरिटी लॉक को खोलकर रखने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
चोरो के घटना को अंजाम देने के बाद खुलासा हुआ कि चोरी में 21 आईफोन जिसमें आईफोन 8 और आईफोन X शामिल थे. जिनकी कीमत कुल 20 लाख रूपये थी. सिक्योरीटि कैमरा में सबकुछ कैप्चर हो गया जिसके बाद पुलिस अब छानबीन करने में लगी है.
यहां देखें चोरी का वीडियो: