अब भारत के इन 1,000 रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में पाएं Wi-Fi की सुविधा, ये है पूरी जानकारी
रेलटेल ने कहा कि, ' रेलवे स्टेशन को डिजिटल हब में बदलने को लेकर हम रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड वाईफाई की सुविधा दे रहे हैं. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मुंबई का सेंट्रल हार्बर लाइन रेलवे स्टेशन 1000वां स्टेशन होगा जिसे मुफ्त सर्विस दी जाएगी.
नई दिल्ली: अब देश के 1000 रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में वाई-फाई जोन मिलेगा. भारतीय रेलवे अब अपने स्टेशन को डिजिटल हब में बदल रही है जहां यूजर्स को तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी. रिपोर्ट के अनुसार रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इस टास्क को पूरी तरह से पूरा कर लिया है. इस काम को 1000 रेलवे स्टेशन पर पूरा किया जाएगा.
रेलटेल ने कहा कि, ' रेलवे स्टेशन को डिजिटल हब में बदलने को लेकर हम रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड वाईफाई की सुविधा दे रहे हैं. इसकी शुरूआत साल 2016 में मुंबई सेंट्रल स्टेशन से शुरू हो चुकी है तो वहीं ये पहला स्टेशन है जिसे तेज और मुफ्त में रेलवायर वाईफाई की सुविधा मिल रही है. ये काम 2 साल 3 महीने में पूरा कर लिया गया है जहां हमने कुल 1000 स्टेशन को कवर किया.'
वहीं रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मुंबई का सेंट्रल हार्बर लाइन रेलवे स्टेशन 1000वां स्टेशन होगा जिसे मुफ्त सर्विस दी जाएगी. वहीं इस नेटवर्क को देश के दूसरे स्टेशन पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हाई स्पीड इंटरनेट की मदद से हम गांव और शहर को गैप को कम करना चाहते हैं. एक यूजर रेलवायर के अंदर वाईफाई चला सकता है. यूजर्स को मुप्त में डेटा चलाने के लिए मोबाइल डेटा कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी तो वहीं KYC भी भरना होगा.