नई दिल्ली: आजकल कई तरह के स्मार्टफोन्स आ रहे हैं जिसमें 32 जीबी, 64, 128 या कह लें उससे ज्यादा जीबी के स्टोरेज दिए जा रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आपके पास कोई स्मार्टफोन है लेकिन आप उसके स्टोरेज को एक्सपैंड या बढ़ा नहीं सकते. ऐसे वक्त में कई यूजर्स को स्टोरेज की दिक्कत होने लगती है. जिसके बाद वो या तो नया फोन खरीदने की सोचते हैं या किसी और तरीके से स्टोरेज को खाली करते हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने स्टोरेज को खाली कर सकते हैं.


सबसे पहले उन डाउनलोड फाइल्स को हटाएं जिसकी आपको जरूरत नहीं


कई बार ऐसा होता है जब हमारे डाउनलोड में इतना कुछ बेकार होता है और हम उसे डिलीट नहीं करते. ऐसे वक्त में स्टोरेज को खाली कर मुश्किल होता है. इसलिए हमेशा ऐसे न इस्तेमाल होने वाले फाइल्स को डिलीट करें.


वीडियो को अपने स्मार्टफोन से हटाएं


एक व्यक्ति उन तस्वीरों और वीडियो को भी हटा सकता है जिसकी उसे जरूरत नहीं. क्योंकि गूगल फोटो सभी फोटो को बैकअप कर लेता है. गूगल फोटो आपको अनलिमिटेड स्टोरेज देता है इसलिए आप बिना किसी चिंता के गैलरी से फोटो को हटा सकते हैं.


बिना काम वाले एप्स को हटाएं


कई बार ऐसा होता है जब आप कई सारे एप्स डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन फिर बाद में उसका इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे में ये एप्स आपकी स्टोरेज लेते हैं. इसलिए हमेशा इन्हें हटाएं ताकि आपको स्टोरेज हमेशा खाली रहे.


कैशे


आप जिस भी चीज का इस्तेमाल करते हैं. स्टोरेज में उसका कैशे बनता है कई बार ये फाइल्स जीबी में होती है और इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता . इसलिए इन फाइल्स को हमेशा क्लियर कर रखें.


एप्स का लाइट वर्जन इस्तेमाल करें


एंड्रॉयड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप किसी भी एप का लाइट वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे फेसबुक लाइट, मैसेंजर लाइट, ट्विटर लाइट और दूसरी चीजें. इससे आपकी स्टोरेज की खपत कम होगी.