नई दिल्लीः आज मुंबई के मातोश्री सभागार में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग हुई , इसमें बड़े ऐलान रिलायंस जियो को लेकर किए गए. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नए जियो फोन 2, जियो फोन पर व्हाट्सएप सपोर्ट, जियो गीगाफाइबर FTTH फाइबर ऑप्टिक्स सॉल्यूशन और मॉनसून धमाका का ऐलान किया है. इस सभी ऐलान के बारे में पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं जिसकी मदद से ऑपकी सारी कंफ्यूजन दूर होगी.
जियोफोन में WhatsApp, Facebook, YouTube सपोर्ट
रिलायंस के जियो फोन के 1500 कीमत वाले जियो फोन में अब फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब एप चलाया जा सकेगा. रिलायंस जियो फोन को कंपनी ने साल 2017 में लॉन्च किया था और तभी से इस फोन में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप का कस्टमर्स इंतजार कर रहे थे. आज रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियोफोन यूजर्स का ये इंतजार खत्म कर दिया. एजीएम में बताया गया कि अब जियो फोन पर यूजर्स व्हाट्सएप, फेसबुक एप, यू-ट्यूब एप इस्तेमाल कर सकेंगे.
फायरफॉक्स के kaiOS पर चलने वाले इस फोन के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप और यू ट्यूब के खास वर्जन उतारे गए हैं जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं. जैसा कि फोन को वॉयस कमांड फीचर के साथ उतारा गया था तो एप भी वॉयस कमांड से चलते हैं. मसलन यूट्यूब पर बोलकर कोई भी वीडियो प्ले करना, फेसबुक पर वॉयस के जरिए फोटो अपलोड करना और व्हाट्सएप मैसेज भी वॉयस कमांड से भेजना.
Jio GigaFiber
आज रिलायंस ने जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सॉल्यूशन लॉन्च किया. इस टेक्नलॉजी से इंटरनेट की स्पीड कई गुना तक बढ़ जाएगी. रिलायंस ने JioGigaFibre आपके घर और छोटे इंडस्ट्री तक फाइबर कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल देशभर के 11,00 शहरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. इस लॉन्च के मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि अब Mbps के दिन गए अब Gbps के दिन आ गए हैं. कंपनी का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के जरिए 1 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड यूजर्स को मुहैया कराई जा सकेगी.
जियो गीगाफाइबर कता रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से से शुरु हो रहा है. जिस एरिया से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे उन्हें वरीयता दी जाएगी.
जियो गीगाफाइबर में गीगाफाइबर राउटर के साथ जियो गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा. इस सेट-टॉप बॉक्स की मदद से यूज़र दूसरे गीगाटीवी या मोबाइल पर वीडियो कॉल कर सकेंगे. इसके अलावा कई हाई डेफिनेशन चैनल का एक्सेस कस्टमर्स को दिया जाएगा.
Jio GigaTV
जियो गीगा टीवी की बात करें तो ये एक स्मार्ट सेटअप बॉक्स है जो एक स्मार्ट रिमोट के साथ आता है. इस बॉक्स को अपनी टीवी से जोड़ते ही आपकी टीवी स्मार्ट टीवी हो जाएगी. इसका रिमोट वॉयस कमांड सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी मदद से आप बस बोलकर अपनी टीवी को ऑपरेट कर सकेंगे. यहां बच्चों के लिए स्मार्टक्लास भी टीवी पर उपलब्ध होगी. इस बॉक्स के जरिए आप वीडियो कॉल भी कर सकेंगे. जैसे अगर आपके पास GigaTV है जो आप किसी भी ऐसी टीवी जिसे GigaTV से जोड़ा गया है उसे हाई क्वालिटी वीडियो कॉल कर सकेंगे. यहां तक की फोन पर भी टीवी के जरिए कॉल की जा सकेगी.
JioPhone 2 हुआ लॉन्च
आज AGM में सबसे ज्यादा सरप्राइज जियोफोन 2 ने किया. जियोफोन 2 पिछले साल लॉन्च हुए जियोफोन का अपग्रेडेड वर्जन है. 15 अगस्त से ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन जियोफोन का हाई-एंड वर्जन है. इसकी कीमत कंपनी ने 2999 रुपये रखी है. 15 अगस्त ये बाजार में होगा.
नया जियो फोन 2 डिजाइन के मामले में पुराने जियो फोन से काफी अलग है. इस बार जियो फोन 2 में QWERTY की-पैड दिया गया है साथ ही बीच में एक 4-वे नेविगेशन पैड दिया गया है जो इससे पहले वाले जियो फोन में भी दिया गया था. इसबार जियोफोन 2 में भी 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. जियोफोन 2 में 512 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इस स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
जियोफोन 2 के कैमरा कंफिग्रेशन की बात करें तो इसमें 2 मेापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 0.3 मेगापिक्सल का वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों ही कैमरे की मदद से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. पिछले जियो फोन की तर्ज पर ये नया जियोफोन 2 भी kaiOS पर काम करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ,एफएम रेडियो, जीपीएस, वाई-फाई, एनएफसी जैसे फीचर दिए हैं. इसकी बैटरी 2,000mAh होगी.
मॉनसून धमाका
इस बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सबसे ज्यादा जियो के बारे में बात की. इस चार बड़े ऐलान में से एक है मॉनसून धमाका ऑफर. इस ऑफर में जियोफोन को कस्टमर को 501 रुपये में खरीद सकेंगे. यानी ये फोन बस 500 रुपये में खरीद सकते हैं. 21 जुलाई से ये ऑफर शुरु हो रहा है. आफर के तहत कोई भी ग्राहक अपना पुराना फीचर फोन बदल कर ब्रांड न्यू जियोफोन खरीद सकता है.
ये ऑफर भारत की उन आबादी को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है जो अब भी फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं और इसे अपग्रेड करना चाहते हैं. ऐसे यूजर्स के लिए मौका है कि वो जियो का 4G VoLTE फीचर फोन एक तिहाई कीमत में खरीद सकते हैं.