Full Details: Apple ने इस साल iPhone 12 समेत ये प्रोडक्ट्स किए लॉन्च, जानिए सभी की कीमत और फीचर्स
Apple ने इस साल iPhone 12 सीरीज के साथ-साथ Apple HomePod Mini, Apple Watch Series 6, Apple Watch SE, Apple iPad Air, Apple One Service Plan लॉन्च किया है. हर साल ऐप्पल सितंबर में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते दो इवेंट में प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं.
अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ने इस साल दो इवेंट आयोजित किए. पहला इवेंट 15 सितंबर को आयोजित किया गया जिसमें कंपनी ने Apple Watch Series 6, Watch SE, iPad Air, 8th जनरेशन iPad के साथ एप्पल ने कई सारी सर्विसेज भी लॉन्च की. वहीं कल रात Apple ने इस साल का दूसरा इवेंट आयोजति किया. इस इवेंट में कंपनी ने iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max के अलावा Apple HomePod Mini भी लॉन्च किया. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत से लेकर फीचर्स तक फुल डीटेल.
iPhone 12 Apple ने iPhone 12 को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. iPhone 12 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. एप्पल ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे टिकाऊ और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन है. iPhone 12 में ड्यूल कैमरा है. iPhone 12 सिरेमिक शील्ड लगा है जो उसे मजबूत बनाता है. iPhone 12 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP वाइड एंगल लैंस से लैस है. IPhone 12 का कैमरा कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरों को क्लिक करने में सक्षम होगा. कंपनी ने नाइट मोड में भी सुधार किया है. iPhone 12 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है.
iPhone 12 mini ऐपल ने iPhone 12 mini को भी लॉन्च किया है. आईफोन मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. ऐप्पल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5जी स्मार्टफोन है. इसमें iPhone 12 वाला ही प्रोसेसर होगा और सभी फीचर्स वैसे ही होंगे. भारत में iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 84,900 रुपये है.
iPhone 12 Pro Apple का iPhone 12 Pro मॉडल 6.5 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है जबकि प्रो मैक्स 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. IPhone 12 Pro 12MP अल्ट्रावाइड + 12 वाइड एंगल लैंस + 12 टेलीफोटो लैंस से लैस है. इसमें डीप फ्यूजन कैमरा फीचर भी हैं. iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 119,900 रुपये है.
iPhone 12 Pro Max Apple का iPhone 12 Pro Max मॉडल 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 1284 x 2778 pixels और 19.5:9 ratio में डिस्पले आ रहा है. यह 6 GB रैम के साथ तीन मैमोरी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा. जिसमें 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 512GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM के वैरियंट शामिल हैं.
iPhone 12 Pro Max 12MP अल्ट्रावाइड + 12 वाइड एंगल लैंस + 12 टेलीफोटो लैंस के साथ लॉन्च किया गया है. iPhone 12 Pro Max में डीप फ्यूजन कैमरा फीचर भी हैं. सेल्फी लवर के लिए इसमें 12 MP का वाइड एंगल लैंस कैमरा दिया गया है. अन्य फिचर्स में इसमें फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बैरोमीटर, सिरी नैचुरल लैंग्वेज कमांड और डिक्टेशन भी दिया गया है. iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 129,900 रुपये है.
Apple HomePod Mini आईफोन 12 सीरीज के अलावा एपल ने इस बार होमपॉड मिनी भी लॉन्च की है, जो कि एक स्मार्ट स्पीकर है. कंपनी का कहना है कि होमपॉड मिनी में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये आपके कमरे के हिसाब से साउंड को ऑप्टिमाइज़ कर लेगा. होम पॉड मिनी की बॉडी फैब्रिक की है. स्पीकर के पास आईफोन ले जाते ही कनेक्ट हो जाएगा. एपल सिरी का मिलेगा सपोर्ट. यह स्पीकर आपके आईफोन को भी खोजने में सक्षम है. ये दो रंगों में उपलब्ध होगा, सफेद और स्पेस ग्रे में. कंपनी के मुताबिक अगर आप दो होमपॉड मिनी डिवाइज़ को एक ही कमरे में रख देंगें तो ये खुद ही एक एक स्टीरियो जोड़ी के तौर पर काम करने लगेगा. होमपॉड मिनी की साउंड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस पर काफी वक्त खर्च किया है. होमपॉड मिनी की अमेरिका में कीमत 99 डॉलर है और ये 6 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. एप्पल ने होमपॉड मिनी को भारत में भी लॉन्च करने का एलान किया है. भारत में इसकी कीमत 9,900 रुपये होगी.
Apple Watch Series 6 Apple की यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर से लैस है. इसके जरिए ह्यूमन ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक किया जा सकता है. यह प्रोडक्ट रेड एडिशन के साथ आने वाली पहली Apple Watch है. Red Band का मतलब है कि ऐपल इसकी सेल से होने वाला प्रॉफिट चैरिटी के लिए देगा। नए S6 प्रोसेसर के साथ नई वॉच 20 प्रतिशत ज्यादा तेज है. भारत में एप्पल वॉच सीरीज़ 6 (GPS) वेरिएंट की कीमत 40,900 रुपये औऱ (GPS+Cellular) मॉडल 49,900 रुपये में मिलेगा.वहीं अमेरिका में इस वॉच के GPS मॉडल की कीमत $399 (लगभग 30,000 रुपये) होगी इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी.
Apple Watch SE यह Apple Watch Series 3 का अपग्रेड है. शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें S5 चिप दी गई है. बिल्ट-इन GPS, स्विम ट्रैकिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग के अलावा फॉल डिटेक्शन, अल्टीमीटर और स्विमप्रूफिंग जैसे फीचर्स से लैस है. भारत में इसकी कीमत 29,900 तक होगी. इसके GPS + सेल्यूलर की कीमत 33,900 रुपये होगी. भारत में ये कब से मिलेंगी अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है. अमेरिका में यह प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल है.
Apple iPad Air Apple ने इस साल iPad Air भी लॉन्च किया है. इसे पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें A12 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. गेमिंग लवर्स को इसमें बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा. iPad Air को 329 डॉलर बेसिक प्राइस में पेश किया गया है. लेकिन स्टूडेंट को यह 299 डॉलर में मिलेगा. इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जबकि सेल के लिए ये शुक्रवार से अवलेबल होगा. iPad Air में 7MP का फ्रंट कैमरा और 12MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को खास बनाता है.
8th जनरेशन iPad Apple ने iPad Air के साथ अपने बेसिक iPad की 8th जेनरेशन को भी लॉन्च किया है. इसमें 10.2 इंच की स्क्रीन के साथ A12 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. भारत में इसके वाई-फाई मॉडल की कीमत 41,900 तक रखी गई है. लॉन्चिंग के साथ आईपैड 8th जनरेशन की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. ऐप्पल ने आईपैड को 10 साल पहले लॉन्च किया था और तब से अब तक कंपनी 500 मिलियन (50 करोड़) आईपैड बेच चुकी है. कंपनी ने दावा किया है कि आईपैड का यूज करने वाले 53 फीसदी यूजर्स नया आईपैड खरीदते हैं.
Apple One Service Plan Apple ने अपने सभी सर्विसेज प्लान को एक प्लान में समेट दिया है. Apple वन प्लान की भारत में कीमत अमेरिकी समकक्ष की तुलना में काफी सस्ती हैं. Apple म्यूजिक, Apple TV, Apple आर्केड और 50GB iCloud स्टोरेज के साथ अलग-अलग प्लान की कीमत 195 रुपये प्रति माह कर दी गई है. इसके फैमिली प्लान की कीमत 365 रुपये प्रति माह है और इसे 6 सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है. इसमें एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और एपल क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. एपल क्लाउड के लिए 50GB स्पेस मिलेगा. इसकी कीमत 14.95 डॉलर मंथली है. वहीं फैमिली वाले प्लान में एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और एपल क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. एपल क्लाउड के लिए 200GB स्पेस मिलेगा जिसकी कीमत 19.95 डॉलर मंथली है.
ये भी पढ़ें
iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max लॉन्च, जानिए- कीमत और फीचर्स इन लेटेस्ट फीचर्स से लैस है iPhone 12, जानिए फोन से जुड़ी 5 खास बातें