नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी नोट लाइनअप ने एक बात तो साबित कर दी है कि ये स्मार्टफोन्स उन प्रोफेशनल्स के लिए बनाए गए हैं जिन्हें पॉवरफुल सूट ऑफ स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने का शौक है. पिछले साल कंपनी ने गैलेक्सी नोट 9 को लॉन्च किया था जो कुछ स्पेक्स के साथ आया था लेकिन इस फोन में एस पेन की भी सुविधा दी गई थी जो ब्लूटूथ को सपोर्ट करता था. लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे साउथ कोरियन टेक फर्म अपने एक्सेसरीज को और अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रहा है जिसमें अब ये कहा जा रहा है कि कंपनी ऐसा हैंडसेट लाने वाली है जो बिना कैमरे के काम करेंगे.
फर्म ने अपने पेटेंट में इस बात का जिक्र किया है कि कैमरा जो होगा वो S पेन के भीतर दिया जाएगा. इससे न सिर्फ तस्वीरें लेने में आसानी रहेगी बल्कि ये नॉच फ्री और कैमरा लेस हैंडसेट भी होगा. पेटेंट में ये भी कहा गया है कि S पेन वाले कैमरे में जूम फीचर भी दिया जा सकता है. सेंसर के S पेन में लगे बटन की मदद से कंट्रोल किया जाएगा.
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में आप S पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको एक बटन दबाने की जरूरत होती है जहां आपका सेल्फी कैमरा आपकी फोटो खींच लेगा. हालांकि अभी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि सैमसंग कब इस टेक्नॉलजी को अपने स्मार्टफोन में शामिल करेगा लेकिन ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि ये टेक्नॉलजी गैलेक्सी नोट के अगले मॉडल में दी जा सकती है. बता दें कि 20 फरवरी को सैन फ्रॉंसिस्को के एक इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S10 स्मार्टफोन को अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करने वाला है.
Samsung लॉन्च करने वाला है बिना कैमरे वाला स्मार्टफोन, कुछ ऐसे काम करेगा ये फोन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Feb 2019 11:11 AM (IST)
फर्म ने अपने पेटेंट में इस बात का जिक्र किया है कि कैमरा जो होगा वो S पेन के भीतर दिया जाएगा. इससे न सिर्फ तस्वीरें लेने में आसानी रहेगी बल्कि ये नॉच फ्री और कैमरा लेस हैंडसेट भी होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -