नई दिल्ली: सैमसंग ने जब अपने फोल्डेबल फोन का एलान किया था तो कहा जा रहा था कि ये स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मचा देगा. 1 लाख 37 हजार रुपये वाले इस फोन की खास बात ये थी कि ये नोटबुक की तरह बीच से खुलता था जिसके दो स्क्रीन थे. लेकिन अब लग रहा है जैसे ये फोन पूरी तरह से फेल हो गया है.





बुधवार को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि सैमसंग के इस फोन में स्क्रीन की दिक्तत आ रही है. फोन अमेरिका में 26 अप्रैल से पहले सेल के लिए उपलब्ध नहीं होगा. लेकिन ठीक इससे पहले कंपनी ने कुछ पत्रकारों को ये फोन रिव्यू के लिए दिया था जहां एक दिन के इस्तेमाल के बाद फोन बीच से टूटने लगा.


ब्लूमबर्ग के मार्क Gruman ने एक ट्वीट कर कहा कि उनका रिव्यू यूनिट पूरी तरह से टूट गया जिसके दो दिनों के बाद वो फोन का कोई इस्तेमाल नहीं कर पाए. उन्होंने आगे कहा कि फोन में दिक्कत तब आई जब उन्होंने फोन के ऊपर मौजूद फिल्म लेयर को उतार दिया. बता दें कि फोन एक प्रोटेक्टिव लेयर या कर लें फिल्म के साथ आता है. जिसके बारे में सैमसंग भी इस बात का एलान कर चुका है कि यूजर्स उस लेयर को नहीं निकाल सकते.


Gruman ने कहा कि, लेफ्ट कॉर्नर से उसे निकालने का ऑप्शन आ रहा था इसलिए मैंने निकाल दिया. लेकिन निकालते ही फोन में दिक्कत आने लगी.





यूट्यूबर मार्कस ब्राउनली ने भी ट्विटर का सहारा लिया और इस दिक्कत के बारे में बताया. मार्कस ने कहा कि, '' फोन के डिस्प्ले पर एक स्क्रीन प्रोटेक्टर दिया गया है. तो वहीं उसपर लिखा है कि आप उसे नहीं निकाल सकते. लेकिन मैंने वो लेयर निकालने की कोशिश की. तभी मुझे लगा कि कुछ टूट रहा है. जिसके बाद स्क्रीन ब्लैकआउट हो गया और बीच में दरार आ गई.''





सैमसंग की अगर मानें तो कंपनी कहती है कि, '' इसे एक स्पेशल प्रोटेक्टिव लेयर से बनाया गया है जिससे इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले को बचाया जा सके. ये कोई स्क्रीन प्रोटेक्टर नहीं है इसलिए आप इसे निकालने की कोशिश न करें''


बता दें कि फोन की कीमत 1 लाख 37 हजार रुपये है जहां फोन 4.6 इंच के बाहरी स्क्रीन के साथ आता है. वहीं दूसरा स्क्रीन अंदर की तरफ खुलता है जिससे यूजर्स को 7.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है. बता दें कि हुवावे और मोटोरोला भी इस तरह के फोन लाने की बात कर रहे हैं.