नई दिल्ली: ये ऑफिशियल हो चुका है कि सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी M30 को 27 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. वहीं इसे लेकर ये भी कहा जा रहा है कि फोन रेडमी नोट 7 को कड़ी टक्कर देगा जिसे 28 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है. लेकिन क्या सैमसंग अपने गैलेक्सी एम सीरीज की मदद से शाओमी रेडमी नोट 7 के गेम को भारत में पूरी तरह से खत्म कर पाएगा. आईए जानते हैं.


सैमसंग का ये अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग के M सीरीज का तीसरा फोन होगा. इस फोन को गैलेक्सी M10 और M20 के बाद लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इन डिवाइस को मिड बजट रेंज में लॉन्च किया जिससे शाओमी, ऑनर, ओप्पो और दूसरी कंपनियों को टक्कर दिया जा सके.


हालांकि गैलेक्सी M30 की कीमत का एलान नहीं हुआ है. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 15,000 रुपये के नीचे होगी. कहा जा रहा है कि फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड FHD+ इंफिनिटी यू डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं शाओमी रेडमी नोट 7 में IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा.


कुछ और फीचर्स की अगर बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M30 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में 13+5+5 का कैमरा दिया जा सकता है तो वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया था. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जा सकती है. फोन कंपनी के नए एग्जिनॉस 7904 प्रोसेसर पर काम करेगा.