नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे हाल ही में एपल को पछाड़ कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनी बनी है. ये डेटा क्वार्टर 2018 का है. यहां पर कंपनी को उसके नए इनोवेशन के लिए कई तारीफें मिल चुकी हैं. लेकिन अब कंपनी सैमसंग को उसके नए स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर टांग खिंचने में लगी है. नंबर एक स्मार्टफोन मेकर ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट 9 को लॉन्च किया. लेकिन अब हुवावे इस स्मार्टफोन का मजाक बना रही है. जिसमें ये कहा जा रहा है कि सैमसंग अपने फ्लैगशिप डिवाइस में कोई भी बदलाव नहीं कर रहा है.
गैलेक्सी नोट 9 के लॉन्च होते ही हुवावे ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें दो स्मार्टफोन दिखाए गए. दोनों स्मार्टफोन हुवावे P10 और हुवावे P20 प्रो है. इमेज में डिवास का रियर पैनल दिखाया गया है जहां कंपनी ने कैमरे पर हाइलाइट किया है. इमेज में एक कैप्शन भी दिया गया है जहां जेनरेशन अपग्रेड लिखा गया है.
तस्वीर के साथ कंपनी ने ट्वीट कर लिखा कि, हम किसी भी लॉन्च के साथ एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. #HuaweiP20Pro, रियल अपग्रेड के ऊपर है जो जिससे रोजाना आपको कुछ नया मिलता है. जैसे ट्रिपल लेंस कैमरा और काफी कुछ. कल्पना कीजिए आगे क्या कुछ हो सकता है.
बता दें कि सैमसंग के अपनी फ्लैगशिप सीरीज नोट का नौवां स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च कर दिया है. इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए कंपनी के फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 9 उतारा था लेकिन इस फोन ने बाजार में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे में सैमसंग को नोट 9 से खासी उम्मीद है.
नोट 9 को दो वेकिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा. इसका 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम मॉडल 999 डॉलर ( लगभग 68,756 रुपये) और टॉप वेरिएंट 512 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ आएगा. इसकी कीमत 1,250 डॉलर ( लगभग 86,031 रुपये ) रखी गई है. इसकी प्री ऑर्डर अमेरिकी बाजारों में 10 अगस्त से किए जा सकेंगे और बिक्री 24 अगस्त से शुरु होगी.